ईशान किशन का जीवन परिचय
पूरा नाम :- ईशान प्रणव कुमार पांडे किशन
व्यवसाय :- भारतीय क्रिकेटर (बल्लेबाज और विकेटकीपर)
जन्मतिथि :- 18 जुलाई 1998
आयु (2021 के अनुसार) :- 23 वर्ष
जन्मस्थान :- पटना, बिहार, भारत
राष्ट्रीयता :- भारतीय
स्कूल/विद्यालय :- दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय :- कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना
पिता :- प्रणव कुमार पांडे (बिल्डर)
माता :- सुचित्रा सिंह
भाई :- राज किशन (पूर्व राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी)
कोच :- संतोष कुमार
धर्म :- हिंदू
शौक :- टेबल टेनिस और बिलियार्ड्स खेलना
ईशान किशन व्यक्तिगत जानकारी
लम्बाई :- 168 से० मी० /1.68 मी०
फीट इन्च :- 5’ 6”
वजन :- 60 कि० ग्रा०
छाती :- 38 इंच
कमर :- 30 इंच
Biceps :- 14 इंच
आँखों का रंग :- काला
बालों का रंग :- काला
ईशान किशन का जन्म कब हुआ था
ईशान किशन का जन्म 18 जुलाई 1998 में बिहार की राजधानी पटना में हुआ
ईशान किशन का परिवार
ईशान किशन के पिता का नाम प्रणव पांडे है इनके पिता का बिल्डर का पेशे हैं। माता का नाम सुचित्रा पांडे। ईशान के एक भाई भी हैं जिनका नाम राज किशन जो की पूर्व राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं। इनको क्रिकेट खेलने के लिए इनके भाई ने बहुत प्रेरित किया था।
ईशान किशन की शिक्षा
ईशान किशन ने पटना स्कूल में अपनी शिक्षा पूरी की और आगे जाकर ईशान किशन अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल से की है लेकिन उनका मन पढ़ाई में बिल्कुल नहीं लगता था क्योंकि उनका मन क्रिकेट के प्रति एकदम फोकस था इसीलिए अपने क्रिकेट पैशन पर ज्यादा ध्यान देते थे
ईशान किशन का प्रारंभिक जीवन
ईशान किशन बचपन से ही क्रिकेट बहुत पसंद था। और क्रिकेट के प्रति बहुत उत्साहित थे क्योंकि उनका भाई राजकिशन क्रिकेट खेलने की प्रेरणा मिली । ईशान किशन के भाई के दोस्तों ने ईशान को खेलते हुए देख उनके भाई को बोला कि इसे क्रिकेट खेलने के लिए सलाह दी। बचपन से ही इंसान के अंदर क्रिकेट के प्रति फोकस था
ईशान किशन को बचपन में ज्यादा किसी भी चीज की कोई परेशानी नहीं हुई है क्योंकि इनके पिता का कारोबार अच्छा चल रहा था ईशान किशन पिताजी ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए बिहार से झारखंड मैं भेज दिया था
ईशान किशन का करियर
ईशान किशन का क्रिकेट करियर जब इनकी उम्र 7 वर्ष थी इन्होंने अलीगढ़ में स्कूली वर्ल्ड कप में अपनी स्कूली टीम का नेतृत्व भी किया था और यहां से उनके क्रिकेट की करियर की शुरुआत चालू हो गई । ईशान किशन के पिता ने बिहार में अच्छे अकेडमी नहीं होने के कारण उनको झारखंड अकेडमी में भेज दिया गया जिससे अकेडमी में जाने के बाद से उनकी क्रिकेट के खेल में बहुत से सुधार आने लगे और वह क्रिकेट बहुत अच्छे से खेलने लगे थे
और उनका अच्छा प्रदर्शन देखते हुए उनको डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मौका मिल गया । उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया जिसके कारण उन्हें वर्ष 2014 झारखंड की टीम से रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए भी मौका मिल गया उन्होंने अपने पहले ही मैच में 70 रनों की पारी खेली जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
इस पारी से देख कर बहुत सारे लोग उनको देखकर प्रभावित हुए फिर इन्हें वर्ष 2016 अंडर-19 विश्व कप टीम में कप्तान के रूप में चयन किया गया और अपनी टीम की कप्तानी संभालते हुए यह पूरे वर्ल्ड कप में 5 मैचों में नाबाद वाली पारी भी खेली । लेकिन फाइनल मैच में वह अपनी टीम को नहीं जीता पाएं और उसमें उनका ज्यादा खास भी प्रदर्शन नहीं रहा था ईशान किशन बहुत ज्यादा मेहनत करना चालू कर दिया।
और फिर वर्ष 2016-17 की रणजी ट्रॉफी में इन्होंने अद्भुत प्रदर्शन दिखाया। ईशान किशन ने इस रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ 273 रन की विस्फोटक पारी खेली जिसमें इन के 14 छक्के भी शामिल थे । और इस ट्रॉफी में एक पारी में सर्वाधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। और इसी के साथ-साथ झारखंड की ओर से खेलते हुए एक खिलाड़ी के द्वारा एक पारी में उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम है।
और इन्होंने रणजी ट्रॉफी में बहुत से रिकॉर्ड भी बनाए हैं और यह बल्लेबाजी करने के साथ-साथ बहुत अच्छी क्रिकेट कीपिंग भी किया करते हैं और बताया जाता है यह अपना आइडियल एम एस धोनी ,डेविड वॉर्नर और एडम गिलक्रिस्ट को मानते हैं। और इन्होंने अपने से बड़े व दिग्गज खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखा है।
ईशान किशन का IPL करियर
ईशान किशन का रणजी ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए इन्हें IPL ऑक्शन में गुजरात लायंस ने वर्ष 2016 में अपनी टीम में 35 लाख में शामिल किया और इस वर्ष इन्होंने गुजरात लायंस की ओर से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया ।
वर्ष 2018 आईपीएल में इन्हें मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने का मौका मिला और मुंबई की तरफ से खेलते हुए 17 बोलों पर हाफ सेंचुरी भी लगाई
यह 11वें सीज़न से पहले विश्वसनीय आदित्य तारे और विस्फोटक ईशान किशन के बीच टॉस-अप था और मुंबई इंडियंस ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की टीम प्रबंधन को जरूरत थी और ईशान ने कुछ शानदार पारियां खेली। 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा, 2018 में 14 गेम खेलने वाले ईशान ने 2019 में सात मैच खेले, जिसमें 16.83 की औसत से सिर्फ 101 रन बनाए।
ईशान किशन 2020 सीज़न में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने 57.33 की औसत से 516 रन बनाए और बाद में अपना अंतर्राष्ट्रीय टी 20 डेब्यू किया जहाँ उन्होंने एक निडर अर्धशतक बनाया। ईशान किशन के लिए अपने प्रदर्शन को भुनाने और छोटे प्रारूप में बल्ले से अपना दबदबा बढ़ाने का यह सही समय है।
ईशान किशन को 2020 आईपीएल के सीजन में साधन प्रदर्शन करने के बाद इंडिया टीम में चुना गया और उसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करने के बाद t20 वर्ल्ड कप 2020 उनका चयन हो गया
ईशान किशन ने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक लगाया,
ईशान किशन ने अपने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक पूरा कर लिया है। वह अब तक 126 गेंद में 23 चौके और नौ छक्कों की मदद से 200 रन बना चुके हैं।
ईशान किशन का घर कहां है
ईशान किशन का घर बिहार के पटना में है लेकिन वह भी अपने घर नहीं रहते वह अपने क्रिकेट करियर को लेकर बहुत ही ज्यादा फोकस रहते हैं