RKJKAHANI क्या है?
RKJKAHANI (ज्ञान का अलौकिक प्रकाश) एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट हैं जिसमें विभिन्न विषयों पर जानकारी दी जाती हैं . विभिन्न विषयों पर जानकारी इक्कट्ठी कर उसे पाठकों तक पहुँचाने का कार्य हमारी तरफ से किया जाता है मैं टेक्निकल फिल्ड में ग्रेजुएट हैं लेकिन लेखन में रूचि होने के कारण वे सभी नियमित रूप से RKJKAHANI के लिए लिखता हूं . RKJKAHANI में दोस्तों, आपको नई कहानियाँ हैं जो अभी तक नहीं सुनी होंगी और अभी तक कोई वेब सीरीज नहीं बनी है। rkjkahani मैं बहुत अनोखी कहानियाँ होंगी जिनमें आपको कॉमेडी ड्रामा एक्शन पढ़ने को मिलेगा और यहाँ आपको निबंध, नैतिक कहानी, तकनीक ( कंप्यूटर और इलेक्ट्रिकल), गणित के सूत्र ,सामान्य ज्ञान ,प्रेरणा कहानी और अन्य प्रकार के स्टोर पढ़ने को मिलेंगी । यह सभी विषयों पर हमारे लेखक रिसर्च करके सारी जानकारी देने के लिए कठिन परिश्रम करते हैं और अपने पाठकों की रूचि एवं उनकी इच्छानुसार कंटेंट तैयार करते हैं . हमारे ब्लॉग ने भी हिंदी भाषा में बड़ी मात्रा में सामाग्री को इंटरनेट पर उपलब्ध करवाने में रोचक भूमिका अदा की है