भानगढ़ की कहानी के रिलेटेड


भानगढ़ की कहानी के रिलेटेड

यह कहानी उस समय की है जब रक्षाबंधन के 2 दिन पहले अमित अपने पत्नी और अपनी बहन के साथ दिल्ली से अपने भानगढ़ जा रहा था वहां पर उसका घर है

अमित और उसकी बहन यह बात करते हैं कि अपन कोरोनावायरस के चलते दो-तीन दिन पहले अपने घर जा रहे हैं क्योंकि लॉक डाउन लग सकता है इसलिए अपन घर दो-तीन दिन पहले चले जाते हैं।

Happy Raksha Bandhan


अमित और उसकी बहन बात करते हैं कि अमित भैया आप मुझे रक्षाबंधन में क्या दोगे। अमित बोलता है कि रक्षाबंधन में मैं जो भी दूंगा उस दिन तुम्हें बता दूंगा। अमित की पत्नी बोलती है कि अपन भानगढ़ जा रहे हैं मैंने सुना था कि भानगढ़ के किले की कई कई कहानियां है कि वहां पर रात में कोई भी नहीं जाता है क्योंकि वहां पर डायन रहती है जो कि उस किले की रानी हुआ करती थी। अमित बोलता है की यह कहानी सच होगी सकती नहीं हो सकती क्योंकि मैं नहीं मानता जब तक कि वह कुछ देखना लो मैं उसे नहीं मान सकता यह लोगों के द्वारा फैलाई गई कहानियां है जिससे उस किले पर जाने से लोग डरते हैं ।

कई लोग तो वहां की अलग-अलग तरह तरह की कहानियां बताते हैं मैं तो एक कहानी है तुम्हें बताता हूं जो कि मैंने अपने दादाजी से सुना था कि एक पत्रकार अपने साथी के साथ वहां की खोज करने गया था तो वहां के लोगों ने उन्हें कहा था कि तुम दिन भर यहां पर है सब तो लिख रात में यहां से चले जाना नहीं तो आपके साथ कुछ भी हो सकता है वह पत्रकार दिन होते ही वहां से चला गया लेकिन वहां से लोगों के जाने के बाद वह पत्रकार अपने साथी के साथ चुपके से रात में वहां पर चला गया।

रात में  पत्रकार वहां पर अपने साथी के साथ कैमरे से रिकॉर्डिंग कर रहा था कि अब पता चल जाएगा कि यहां पर कौन है कि नहीं। अचानक पत्रकार के साथी को एक आवाज सुनाई देती है छन छन छन छन

पत्रकार का साथी उस आवाज को सुनते हुए वहां पर चला जाता है और पत्रकार उसे देखते हुए उसके पीछे जाता है तो वहां पर एक महिला जो कि बहुत खूबसूरत दिख रही थी उन्हें देखकर वह उससे घूरते रहता है लेकिन पक्का जब उस महिला को कैमरे में देखता है तो पता चलता है कि उसकी कोई तस्वीर कैमरे में आई नहीं रही थी वह अपने साथी को पिलाता है और उसे साथ में लेकर वहां से बहने लगता है और वहां से वह चला जाता है।

अमित या बताते हैं कि यह कहानी में को तो झूठी लगती है लेकिन यह कहानी मेरे दादाजी ने सुनाइए।

अमित और उसकी बहन के बीच सर्थ  लगती है किआप यह करते हैं तो रक्षाबंधन में मैं आपसे कोई गिफ्ट नहीं मांगूंगी। अमित बोलता है तुम गिफ्ट नहीं मांगूंगी तो भी मैं तुम्हें गिफ्ट दे दूंगा। अमित की बहन बोलती है कि आपको भानगढ़ की कहानियां झूठी लगती है तो अपन तो भानगढ़ ही जा रहे हैं तो आप रात में रुकते हैं और हम भी आपके साथ रात में रुकते हैं हमें भी पता चल जाएगा की कहानी कितनी सही है और कितनी झूठ है।

अमित सोचता है की यह कार्य मुझे करना चाहिए नहीं तो मेरी पत्नी सोचेगी की बात तो बड़ी-बड़ी करते हैं जब करने की बात आई तो पीछे हट गए।

अमित अपनी फैमिली के साथ भानगढ़ जाता है

अमित अपनी पत्नी और अपनी बहन के साथ बाहर घर के घर पहुंच जाता है और वहां रात को अपनी पत्नी और अपनी बहन के साथ  चुपके से वहां पर चले जाते हैं।

अमित की बहन वहां पर घूमती है और वहां की सभी चीज की रिकॉर्डिंग करती रहती है रिकॉर्डिंग करते हुए लगता है कि मेरे पीछे कोई चल रहा है पीछे मुड़ के देखती है तो उसे लगता है कि कोई तो नहीं है फिर वह अपने भाई को बुलाती है  चलो अपना साथ में ही सब कुछ देखते रहते हैं।

अमित अपनी बहन और अपनी पत्नी को अपने साथ पूरा किला घुमाता है । घूमते घूमते अमित के मोबाइल का टॉर्च अचानक बंद हो जाता है तो उसकी पत्नी अपने मोबाइल का टॉर्च ऑन करती है और उनको घूमना चालू कर देते हैं अचानक उन्हें किले की छत पर कोई औरत खड़ी दिखाई देती है और वह पीली साड़ी पहन की खड़ी होगी रहती है। अमित उसकी पत्नी और उसकी बहन उसे देख कर डर जाते हैं। अमित समझाता है कि किसी पता तो चलेगा कौन है उसके पास चलकर आपन देखते हैं लेकिन उसकी पत्नी और उसकी बहन उससे बोलती है चलो कहीं चलते हैं लेकिन अमित नहीं मानता उनको अपने साथ वहां पर ले जाता है जब वहां वहां जाते हैं तो वहां पर उन्हें छन छन की आवाज और किसी की रोने की आवाज अचानक से सुनाई पड़ने लगती है।
हमें अपनी बहन और अपनी पत्नी के साथ जब वहां पर पहुंचता है तो तो वह महिला को देखता है तो उसके उल्टे पर उसे नजर आते हैं और अचानक उसका सुंदर सा चेहरा एक डायन के रूप में परिवर्तित हो जाता है अमित , उसकी बहन और उसकी पत्नी यह देखकर वह डर जाते हैं और अमित बोलता है चलो यहां से भागते हैं और वह डायन उनका पीछा करने लगती है और बोलती यहां से तुम चले जाओ नहीं तो मैं तुझे खा जाऊंगी। यहां सुनकर अमित की बहन और घबरा जाती है।

अमित, उसकी बहन  और उसकी पत्नी को वहां से किसी भी तरह से वहां से निकल कर भाग जाते हैं। और यह बात वहां किसी को भी नहीं बताते हैं।

अमित बोलता है कि यह बात तुम मम्मी पापा को मत बताना नहीं तो वह समझेंगे तुम्हें पता था तब भी तुम वहां पर गए थे फिर उन्हें यह पूरी बात का पता चल जाएगा कि अपने बीच शर्थ लगी थी।

बहन अब मैं तुम्हारी हर बात मानूंगा भूत होते हैं अब तुम रक्षाबंधन में जो भी गिफ्ट मांगूंगी मैं तुम्हें दूंगा और


Leave a Comment