www क्या है और उसके गुण और उपयोग कैसे होते है?

 WWW kya h

इंटरनेट सर्विस की बढ़ती प्रसिद्धि के कारण दुनिया भर में व्यापार के क्षेत्र में बहुत तीव्रता से बदलाव आ रहे हैं वर्ल्ड वाइड वेब कन्सोर्टियम (W3C) ने वर्ल्ड वाइड वेब को एक “The universe of network accessible information, the embodiment of human knowledge” परिभाषा दी है। नेटवर्क पर हाइपरटेक्स्ट इनफार्मेशन के आदान-प्रदान करने के उद्देश्य से एक प्रोजेक्ट की तरह www की शुरूआत हुई, जिसे जिनेवा स्विटज़रलैंड में एक फिज़िक्स रिसर्च सेंटर – CERN में टिम बर्नर्स-ली द्वारा विकसित किया गया।

क्लाइंट और सरवर के सभी एप्लीकेशन को वेब रखता है जो कि क्लाइंट/सरवर प्रोटोकॉल- हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर  प्रोटोकॉल(HTTP) का उपयोग करते हैं। साथ ही साथ जिस सरवर पर ये होते हैं और जिन क्लाइंट के द्वारा इनको एक्सेस किया जाना है, उनके रिसोर्स का उपयोग करके यह इंटरनेट पर कम्युनिकेट करते हैं। यह रिसोर्सेस सामान्यत: किसी वेबसाइट को प्रदर्शित करते हैं और HTML में बनी टेक्स्ट फाईल के फार्मेट में रहते है और इमेज, साउंड, मल्टीमीडिया, स्क्रिप्ट और अन्य फाईलों में सहायक होते हैं। HTML फाईल को वेब पेज कहा जाता है जो कि विभिन्न क्रमानुसार एंकर टेग द्वारा जुड़कर होम पेज से या टॉप पेज से सभी पेजों की लिंक(जोड़ना) करते हैं। वेबसाइट, वेब सरबरस् पर संग्रह होती है। व जो ऐसे साफ्टवेयर को रन करती है जो कि HTML की सरवर साइट को नियंत्रित करते हैं जैसे विंडोज 2000 के लिए आईआईएस ( इंटरनेट इंफॉर्मेशन सरोवर)

www के गुण


1. WWW इंटरनेट के दौरा की जाने वाली सबसे पॉपुलर सरवर है।

2. वेब ब्राउज़र का क्लाइट कंपोनेंट है

3. वेब सर्वर इसका सर्वर कंपोनेंट है

4. HTML ( SGHL)इसकी लैंग्वेज है

5. TCP/IP इसका प्रोटोकॉल्स सूट है

6. इसके डॉक्यूमेंट वेबसाइट कहते हैं

WWW के उपयोग

1. यह ईमेल सर्विस प्रदान करता है

2. यह चैटिंग सुविधा प्रदान करता है

3. यह ई-कॉमर्स और अन्य ईसर्विस प्रदान करता है।

4. यह न्यूज़ ग्रुप सर्विस प्रदान करता है

5. यह शिक्षक सेवाएं जैसे ऑनलाइन टीचिंग प्रदान करता है।

6. यह मरो मनोरंजन सेवा जैसे वीडियो गेम खेलना म्यूजिक सीडी सुनना मूवी देखना इत्यादि प्रदान करता है

Leave a Comment