e-RUPI app. क्या है, और कैसे काम करता है ?, PM मोदी इसकी शुरुआत | What is e-RUPI app, how does it work in Hindi?

e-RUPI app. क्या है,और कैसे काम करता है ?


एक प्रकार का कैशलेस और संपर्क रहित भुगतान का माध्यम जिसे OR कोड या SMS स्ट्रिंग – आधारित ई – वाउचर के माध्यम से लाभार्थी तक पहुँचाया जायेगा ।

e – RUPI अपने लाभार्थियों और सेवा प्रदाताओं के साथ सेवाओं के प्रायोजकों को बिना किसी भौतिक इंटरफेस के जुड़ने की सुविधा प्रदान करता है ।साथ ही यह इस बात को भी सुनिश्चित करता है कि लेन – देन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही सेवा प्रदाता को भुगतान किया जाए। यह एक व्यक्ति – विशिष्ट और उद्देश्य – विशिष्ट भुगतान प्रणाली होगी 

इसे कल्याणकारी सेवाओं की लीक-प्रूफ डिलीवरी सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक क्रांतिकारी पहल होने की उम्मीद है. इसका उपयोग मातृ एवं बाल कल्याण योजनाओं के तहत दवा व न्यूट्रीशनल सपोर्ट उपलब्ध कराने वाली स्कीम्स या फिर अन्य सब्सिडी योजनाओं में सेवाएं देने के लिए भी किया जा सकता है. 


Table of Contents

e – RUPI चर्चा में क्यों ? 


प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भारत का पहला इलेक्ट्रॉनिक वाउचर आधारित डिजिटल पेमेंट सिस्टम ‘ e – RUPI ‘ लॉन्च किया है यह देश में डिजिटल भुगतान प्रणाली को और बढ़ावा देगा ; साथ ही यह डिजिटल करेंसी के रूप में भारत का पहला कदम भी है – इस प्लेटफॉर्म का विकास NPCI , डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज , मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी द्वारा मिलकर किया।अभी इसे सरकारी सब्सिडी या योजनाओं का फायदा उठाने के लिए किया जाएगा.


वाउचर कौन इश्यू करेगा?



इस सिस्टम को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) अपने यूपीआई प्लेटफॉर्म के जरिए चलाएगा. इसके लिए बैंकों से टाई अप किया गया है. अगर किसी कॉर्पोरेट या सरकारी एजेंसी को e-RUPI वाउचर जारी करने हैं तो उन्हें इन पार्टनर बैंकों से संपर्क करना होगा. इसमें प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह के बैंक शामिल हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि जो बैंक e-RUPI इश्यू करेंगे, जरूरी नहीं कि वो इसे स्वीकार भी करें. मतलब अगर किसी को ABC बैंक से जारी किया e-RUPI वाउचर मिला तो जरूरी नहीं है कि वह बैंक उसे कैश करने की सुविधा भी दे. जिस शख्स के पास e-RUPI वाउचर भेजने हैं, उसकी जानकारी मोबाइल नंबर के साथ बैंक को देनी होगी. बैंक मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करेगा और ग्राहक को चिन्हित करके उसके मोबाइल नंबर पर e-RUPI वाउचर भेज देगा


किन बैंकों में चलेगा e-RUPI?


e-RUPI पर बैंक दो तरह से काम करेंगे. एक वो बैंक जो e-RUPI वाउचर जारी करेंगे. दूसरे वो जो इन्हें स्वीकार करेंगे. कुछ बैंक ऐसे भी हैं, जो दोनों काम करते हैं. फिलहाल 11 बैंक ऐसे हैं जो e-RUPI को सपोर्ट करेंगे. अच्छी बात ये है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ICICI बैंक, HDFC बैंक, PNB एक्सिस बैंक और बैक ऑफ बड़ौदा जैसे बड़े बैंक इस वाउचर को इश्यू भी करते हैं और स्वीकार भी. कैनरा बैंक, इंड्सइंड बैंक, इंडियन बैंक, कोटक महिंद्रा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सिर्फ e-RUPI वाउचर इश्यू करते हैं, स्वीकार नहीं करते.


e – RUPI का उपयोग और महत्त्व 


• सरकार के मुताबिक इसका उपयोग सुशासन में और लोक – कल्याण सेवाओं की लीक – प्रूफ डिलीवरी सुनिश्चित करने हेतु किया जा सकेगा 

• इसका उपयोग आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना , उर्वरक सब्सिडी , मातृ एवं बाल कल्याण योजनाओं , टीबी उन्मूलन कार्यक्रम और पोषण सहायता प्रदान करने वाली योजनाओं के तहत सेवाएँ देने के लिए भी किया जा सकता है

• निजी क्षेत्र भी अपने कर्मचारियों के कल्याण और कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रमों के हिस्से के रूप में इन डिजिटल वाउचरों का लाभ उठा सकते हैं
  
• सरकार द्वारा RBI की डिजिटल मुद्रा विकसित करने पर भी विचार किया जा रहा है और e – RUPI का शुभारम्भ इस दिशा में डिजिटल भुगतान के बुनियादी ढांचे में कितनी क्षमता निहित है इसका आंकलन करने में मददगार साबित होगा

• इस प्लेटफार्म की सहायता से सर्विस प्रोवाइडर का पेमेंट ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद ही किया जा सकेगा।
इस डिजिटल प्लेटफॉर्म की मदद से होने वाला भुगतान प्रीपेड प्रकृति का होगा जिसमें किसी भी मिडिल मैन की आवश्यकता नहीं होगी।

• इस प्लेटफार्म का उपयोग सरकार द्वारा जारी उन योजनाओं की सेवा देने के लिए भी किया जाएगा जो आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आती हैं जैसे मां और बाल विकास कल्याण योजना आदि संबंधित सहायता के लिए।

• इसके अलावा निजी क्षेत्र के लोग भी अपने कर्मचारी कल्याण और कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी से संबंधित कार्यक्रमों में भी इन वाउचर का लाभ उठाया जा सकता है।

• यह एक ऐसी पहल होगी जिसके जरिए कल्याणकारी सेवाओं का लीक प्रूफ क्रांतिकारी वितरण हो सकेगा। 

e-RUPI के क्या होंगे फायदे



अमेरिका में एजुकेशन वाउचर्स या स्कूल वाउचर्स का एक सिस्टम है जिसके जरिए सरकार स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए भुगतान करती है. यह सब्सिडी सीधे माता-पिता को अपने बच्चों को शिक्षित कराने के विशेष उद्देश्य से दिया जाता है. अमेरिका के अलावा स्कूल वाउचर सिस्टम कोलंबिया, चिली, स्वीडन और हांगकांग जैसे देशों में भी है.

  • सरकार के मुताबिक ई-रूपी के जरिए कल्याणकारी योजनाओं को बिना किसी लीकेज के डिलीवर किया जा सकेगा.
  • इसका इस्तेमाल मदर एंड चाइल्ड वेलफेयर स्कीम्स, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत दवाइयां और खाद सब्सिडी इत्यादि योजनाओं के तहत सर्विस उपलब्ध कराने के लिए भी किया जा सकेगा.
  • सरकार के मुताबिक निजी सेक्टर भी अपने एंप्लाई वेलफेयर व कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी प्रोग्राम्स के तहत इन डिजिटल वाउचर्स का उपयोग कर सकती है.


डिजिटल करेंसी से इस तरह अलग है e-RUPI



केंद्र सरकार केंद्रीय बैंक RBI की डिजिटल करेंसी लाने की योजना पर काम कर रही है और e-RUPI की लांचिंग से देश में डिजिटल पेमेंट्स इंफ्रा में डिटिजल करेंसी को लेकर कितनी क्षमता है, इसका आकलन किया जा सकेगा. इस समय जिस रुपये को हम सभी लेन-देन के लिए इस्तेमाल करते हैं, वह ई-रूपी के लिए अंडरलाइंग एसेट का काम करेगा. ई-रूपी की जो विशेषताएं हैं, वह इसे वर्चुअल करेंसी से भिन्न बनाती है और यह एक तरह से वाउचर आधारित पेमेंट सिस्टम की तरह है.

e-RUPI ऑफिशल वेबसाइट


e-RUPI डिजिटल प्लेटफॉर्म को लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने एक https://www.npci.org.in/ website भी जारी की है जिस पर जाकर आप इस पूरे डिजिटल प्लेटफॉर्म के बारे में संपूर्ण जानकारी एवं अन्य डिटेल्स भी प्राप्त कर सकते हैं। 


e-RUPI मोबाइल ऐप डाउनलोड


 इसे डाउनलोड करने की सरल सी प्रक्रिया  है E-rupi एप्लीकेशन को किसी भी एंड्रॉयड फोन में या एप्पल फोन में गूगल प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड किया जा सकता है। प्ले स्टोर पर जाकर आपको e-rupi digital payment टाइप करना होगा। शर्ट के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एप्लीकेशन की एक सूची आ जाएगी जिसमें से सबसे पहले विकल्प पर क्लिक कर दें। क्लिक करने के बाद इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करें जिसके पश्चात ए आर यू पी आई डिजिटल भुगतान मोबाइल एप्लीकेशन आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगी।


ई रूपी सुरक्षित है या नही 


दोस्तो अगर बात पैसे की हो तो हम कोई भी प्लेटफार्म जैसे इंटरनेट बैंकिंग, फोन पे, गूगल पे, डाक पे आदि से जब भी हम शुरू में इस्तेमाल किया था तो ऐप के बारे में हमने ये जानकारी जरूर निकाली थी कि यह एप सुरक्षित है या नहीं। 

आपको सबसे पहले ये जानना जरूरी है की हमारे देश के प्रधान मंत्री द्वारा ई रूपी की शुरुआत की गई, यानी ई रूपी एक सरकारी डिजिटल लेनदेन वाला प्लेटफार्म है जिसका मालिक स्वमं भारत सरकार है, इससे ये भी स्पष्ट हो गया कि E Rupi  सुरक्षित है, इसमें हमारे पैसा सुरक्षित रहेगा, लेनदेन के समय अगर हमारा पैसा क्रेडिट या डिपॉजिट नही होता तो हम भारत सरकार द्वारा जारी ऑफिशियल वेबसाइट या E Rupi toll free number पर शिकायत कर सकते हैं।


हमें उम्मीद है कि आपको मेरा article जरूर पसंद आया होगा! e-RUPI app. क्या है, और कैसे काम करता है ?, PM मोदी  इसकी शुरुआत । हमे कोशिश करता हूं कि रीडर को इस विषय के बारे में पूरी जानकारी मिल सके ताकि वह दूसरी साइड और इंटरनेट के दूसरे article पर जाने की कोशिश ही ना पड़े। एक ही जगह पूरी जानकारी मिल सके।


आपको इस article के बारे में कुछ भी प्रश्न पूछना हैै तो हमें नीचे comments कर सकते हैं

Leave a Comment