Domicile Certificate क्या होता है
Domicile Certificate एक ऐसा सर्टिफिकेट है जो किसी भी सरकारी नौकरी, सरकार योजना से लेकर कॉलेज में एडमिशन तक के किसी भी तरह के लिए आवश्यक होता है। डोमिसाइल सर्टिफिकेट किसी भी राज्य और निवास स्थान के बारे में बताता है। आप उसी राज्य के निवासी हो । इसको स्थायी निवास प्रमाण पत्र कहते है। यह किसी भी राज्य के व्यक्तियों के लिए बहुत ही जरुरी होता है।
Domicile Certificate मतलब हिंदी में मूल या स्थायी निवास प्रमाण पत्र होता है, जिसे किसी भी राज्य के जिला के तहसीलदार या नयाब तहसीलदार द्वारा जारी किया जाता है।
आप किसी भी पिछले 15 सालों में एक राज्य में निवास कर रहे हो तो राज्य का स्थायी निवास प्रमाण पत्र बना सकते हैं इस सर्टिफ़िकेट में आपकी बहुत सी जानकारी होती है।इस राज्य की सरकारी नौकरी के लिए यहां सर्टिफिकेट का बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है
Domicile Certificate Online कैसे बनाये
Domicile Certificate ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें
Domicile Certificate ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनो तरह से बनाया जा सकता है। आज हम ऑनलाइन Domicile Certificate कैसे अप्लाई करते उसके बारे में आपको बताते हैं जिसे आप स्वयं भी घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं या किसी साइबर कैफे में जाकर भी बनवा सकते हैं। Domicile Certificate बनाने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ सकती है जो इस प्रकार है
- • 2 फोटो
- • वोटर कार्ड
- • आधार कार्ड
- • राशन कार्ड
- • बिजली का बिल
डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनाने के लिए आप जिस राज्य में रहे रहे हो उस राज्य की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिशल वेबसाइट जाकर आपको इसके लिए एक एकाउंट बनाकर रजिस्टर करना पड़ता है।
इसके बाद आप कंप्यूटर की स्क्रीन पर एक फॉर्म पर क्लिक करना होगा आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाने के बाद यहां आपको अपना नाम, पता व अपने बारे में अन्य जानकारी देनी पड़ती है।
इसके बाद आपसे कुछ सरकारी डॉक्यूमेंट की जानकारी मांगी जाएगी। वह आपको सही तरह से भरनी है। इसके बाद आपको कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने को कहागा उसको आपको अपलोड कर देना है
इसके बाद आपको पेमेंट करने के लिए कहेगा आप पेमेंट डेबिट कार्ड ,फोनपे, गूगलपे ,पेटीएम, ऑनलाइन बैंकिंग किसी भी माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं इसकी फीस राज्यो के अनुसार अलग – अलग हो सकती है कही 50 तो कही 100 रुपये कहीं तो फ्री में भी हो सकती है।
इसकेके बाद आपका फॉर्म कम्प्लीट हो चुका है। अब आपको 15 दिन का इंतजार करना पड़ेगा। फिर आप अपना सर्टिफिकेट आपके राज्य की ऑफिशल वेबसाइट अपलोड हो जाएगा उसके बाद आप वहां से डाउनलोड कर सकते हैं
यदि आपको फॉर्म भरने में कोई भी गलती हो जाती है तो आप वेबसाइट पोर्टल पर दोबारा जाकर उनको सुधार कर फिर से submit कर सकते हैं
यह सर्टिफिकेट इस बात का प्रमाण देता है कि आप इससे राज्य के रहने वाले व्यक्ति हो आप पढ़ाई करते हो, जॉब करते हो ,अनपढ़ हो या किसी तरह कार्य करते हो आपको इस सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ती है
इसे बनवाने का कोई ज्यादा समय नही होता है। इसे जब चाहे कभी भी बनवाया जा सकता है। अगर आपके पास ये सर्टिफिकेट नही है तो हमारी इस जानकारी के द्वारा आप domicile certificate बनवा सकते हैं।
Domicile Certificate ऑफलाइन कैसे अप्लाई करें
यदि आप मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनको हम यहां पर ऑफलाइन आवेदन करने के कुछ स्टेप्स बता रहे हैं आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए आपको अपने तहसील में जाना होगा।
- तहसील में आपको संबंधित कर्मचारी से निवास प्रमाण पत्र का आवेदन फॉर्म लेना होगा। आपको आवेदन फॉर्म में दर्ज सभी जानकारी भरनी होगी।
- और आवेदन फॉर्म के साथ सभी दस्तावेज भी संलग्न करने होंगे।
- और वही विभाग में आवेदन फॉर्म भी जमा कर दें।
- आपके दस्तावेज को सत्यापित किया जायेगा। सत्यापित होने के बाद आपका निवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया जायेगा।
हमें उम्मीद है कि आपको मेरा article जरूर पसंद आया होगा! Domicile Certificate क्या होता है और कैसे बनवाये | domicile certificate in hindi हमे कोशिश करता हूं कि रीडर को इस विषय के बारे में पूरी जानकारी मिल सके ताकि वह दूसरी साइड और इंटरनेट के दूसरे article पर जाने की कोशिश ही ना पड़े। एक ही जगह पूरी जानकारी मिल सके।
आपको इस article के बारे में कुछ भी प्रश्न पूछना हैै तो हमें नीचे comments कर सकते हैं