Computer ROM क्या है और कितने प्रकार के होते हैं ? | What is Computer ROM and how many types are there?

  ROM का मतलब क्या होता है

ROM का पूरा नाम Read Only Memory होता है. इसका डाटा केवल पढ़ा जा सकता है. इसमें नया डाटा जोड़ नहीं सकते हैं. यह एक Non-Volatile Memory होती है. इस मेमोरी में कम्प्यूटर फंक्शनेलिटी से संबंधित दिशा निर्देश स्टोर रहते है.

यह स्थायी मैमोरी है। यह मेमोरी अपने अंदर इनफार्मेशन को स्थायी रूप से स्टोर रखता है। रोम नाम की मेमोरी को Non-Volatile Memory कहते हैं। रोम  यह मेमोरी चिप के रूप में रहती है जो कि मदर बोर्ड में पहले से लगी रहती है। इस मेमोरी के अंदर पहले से बना बनाया प्रोग्राम स्टोर रहता है जिसे कि BIOS कहते हैं। BIOS (Basic Input Output System) इस Program के अंदर कम्प्यूटर की इनफार्मेशन स्टोर रहती है। इसी Program की सहायता से कम्प्यूटर स्टार्ट भी होता है । यूजर्स द्वारा इसमे परिवर्तन नहीं किये जा सकते है।

Computer ROM

 Rom कितने प्रकार की होती है

ROM तीन प्रकार के होते हैं

  1. MROM
  2. PROM
  3. EPROM
  4. EEPROM

1.MROM-(MASKED READ ONLY MEMORY):

इस ROM का पहले बहुत प्रयोग होता था लेकिन अब कोई इसे प्रयोग नहीं करता है यह read only memory hard wired devices है जिसमें से पहले से pre-programmed data और instruction store किया जाता है। उस समय में इस प्रकार के मेमोरी बहुत महंगे होते थे लेकिन आज के समय में ये कहीं नहीं मिलते हैं।

2.PROM [Prograr.able Read Only Memory]:-

इस मेमोरी के अंदर लिखे हुये प्रोग्राम को डिलीट व मॉडीफाई करने की सुविधा नहीं रहती है मगर नये प्रोग्राम इसके अन्दर लिखे जा सकते हैं। जब एक बार PROM का उपयोग कर लिया जाए तो इसे हटाया नही जा सकता।

3.EPROM[Erasable Programable Read Only Memory] :-

इसके अदर लिखे हुये प्रोग्राम को डिलीट कर सकते हैं, मॉडी फाई कर सकते हैं और नये प्रोग्राम लिख भी सकते हैं।

4. EEPROM [Electrical Erasable Programable Read Only Memory):-

इसके अंदर लिखे हुये प्रोग्राम को इलेक्ट्रिक सिगंनल के द्वारा डिलीट करवाया जाता है‌ और नये प्रोग्राम भी लिख सकते हैं।

Leave a Comment