TATA XPres-T EV कीमत, माइलेज ,फीचर्स | TATA XPres-T EV Price, Mileage, Features

TATA XPres-T EV 


एक्सप्रेस-टी ईवी की बैटरी और पावर की बात की जाए तो इसमें कंपनी ने दो ड्राइविंग रेंज का विकल्प दिया है। जिसमें पहला 213 किलोमीटर और दूसरा 165 किलोमीटर है। इस कार में 21.5 किलोवाट और 16.5 किलोवाट का बैटरी पैक दिया गया है।

जिनको फास्ट चार्जिंग के जरिए क्रमश 90 मिनट और 110 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इन बैटरी की एक और खासियत है कि इनको 15 ए के सामान्य प्लग के द्वारा भी चार्ज किया जा सकता है।


TATA XPres-T EV के डायमेंशन और क्षमता


 TATA XPres-T EV के साथ 1 इलेक्ट्रिक इंजन का ऑप्शन मिलता है। यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। नेक्सन ईवी 5 सीटर है और लम्बाई 3993mm, चौड़ाई 1677mm और व्हीलबेस 1537mm है।


TATA XPres-T EV की कीमत


एक्सप्रेस-टी इलेक्ट्रिक इस कार को कंपनी 5.65 लाख रुपये से 7.82 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।


TATA XPres-T EV चार्जिंग

फास्ट चार्जिंग के जरिए क्रमश 90 मिनट और 110 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इन बैटरी की एक और खासियत है कि इनको 15 ए के सामान्य प्लग के द्वारा भी चार्ज किया जा सकता है। इसमें 25 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है।कंपनी इस बैटरी को आईपी-67 सर्टिफिकेशन और 8 साल की वारंटी के साथ दे रही है।



TATA XPres-T EV मुख्य फीचर्स

इस कार में टाटा मोटर्स ने 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट के साथ कनेक्ट होगा। इसके साथ ही मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, और हरमन का ऑडियो साउंड सिस्टम दिया गया है। इस कार के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसे कार में टाटा मोटर्स ने फ्रंट सीट पर ड्यूल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जिसके साथ 55 kW की पावर जनरेट करने वाला इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया जो एक मैगनेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर है। यह मोटर 170 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है।

Leave a Comment