UPI क्या है और बिना डेबिट कार्ड के ATM से कैसे निकालें पैसे और बिना नेट के पैसे कैसे भेजते हैं | UPI full form in hindi


UPI क्या है ?


UPI  एक ऐसी प्रणाली है जो एक ही मोबाइल एप्लिकेशन (किसी भी भाग लेने वाले बैंक के) में कई बैंक खातों में पैसे भेजे जा सकते हैं  इसका मतलब है कि आप किसी व्यक्ति, व्यापारी या मॉल में खरीदारी करने, बिलों का भुगतान करने या पैसे भेज या प्राप्त कर सकते है एवं जल्दी पेमेंट के लिए QR कोड स्कैन कर सकते है।



 जिसे शेड्यूल किया जा सकता है और आवश्यकता और सुविधा के अनुसार भुगतान किया जा सकता है।UPI में ट्रांजेक्शन लिमिट 1 लाख प्रति माह है, जो अन्य मोबाइल वॉलेट के मुकाबले बहुत ज़्यादा है।इसके द्वारा आप पैसे मांगने की रिक्वेस्ट भी कर सकते है।


बिना डेबिट कार्ड के ATM से कैसे निकालें पैसे ?


बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना बहुत आवश्यक है, जिसमें कोई यूपीआई इनेबल्ड ऐप जैसे BHIM, Paytm, GPay, PhonePe आदि होना चाहिए। यूपीआई ऐप की मदद से एटीएम से कैसे निकलेंगे पैसे।

• सबसे पहले ATM पर जाएं और उसमें बिना कार्ड के पैसे निकालने का विकल्प चुनें।

• उसमें आपको यूपीआई के जरिए पहचान देने का विकल्प (स्टेट बैंक में क्यूआर कैश) दिखेगा।

• अपने मोबाइल में यूपीआई ऐप खोलें और सामने दिख रहे QR कोड को स्कैन करें।

• यूपीआई के जरिए आपका ऑथेंटिकेशन होगा और उसके बाद आप पैसे निकाल पाएंगे।

• आगे की प्रक्रिया पहले जैसे ही होगी, जिसमें आपको जितने पैसे चाहिए वह रकम डालनी होगी और पैसे निकल आएंगे।

UPI का इतिहास


 इसे 11 अप्रैल 2016 को मुंबई में डॉ. रघुराम जी राजन, गवर्नर, आरबीआई द्वारा लाया गया था।  बैंकों ने 25 अगस्त, 2016 से अपने यूपीआई सक्षम ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड करना शुरू कर दिया है। 

UPI का Full Form 


UPI का Full Form होता है Unified Payments Interface


UPI का इस्तेमाल कैसे करें?


UPI का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Android phone में इसके कुछ apps  जैसे Google Pay, Phone pe, Andhra bank, Bank of Maharashtra, Axis bank, ICICI bank SBI BANK PAYTM APP, BHIM App को install करना होगा. .


आपको अपने Mobile phone में  जाकर Google Play Store  app को ओपन करना होगा  जिस bank का account है आप का उस  bank का UPI app ढूँढ कर install करना होगा. Install कर लेने के बाद उसमे sign in करना होगा फिर वहां पर अपने bank का details देकर अपना account बना लीजिये। एनपीसीआई ने 21 सदस्य बैंकों के साथ एक पायलट लॉन्च किया। 


उसके बाद आपको एक Virtual ID मिल जाएगी वहां पे आप अपनी ID generate कर लीजिये वो id आपके आधार card का नंबर हो सकता है या आपका phone नंबर हो सकता है या फिर वो id एक email id की तरह एक address हो सकता है (जैसे manoj@ibl या 942——-@ibl) बस इतना कर लेने के बाद आपका काम वहीँ पर ख़तम हो गया.


आपका UPI में account बन जाने के बाद आसानी से पैसे भेज भी सकते हैं और पैसे ले भी सकते हैं


बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं UPI से पेमेंट करने का पूरा प्रोसेस


UPI से पेमेंट करने का भी चलन काफी बढ़ गया है. कई बार स्लो इंटरनेट या नेट कनेक्टिविटी ना रहने की वजह से UPI पेमेंट नहीं हो पाता है. लेकिन एक तरीका ऐसा भी मौजूद है जिससे आप बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट कर सकते हैं. ऑफलाइन पेमेंट करने के लिए एक USSD कोड मौजूद है. इसे आप आसानी से फोन के डायलर से एक्सेस कर सकते हैं. ये सर्विस सभी मोबाइल यूजर्स के लिए है. इसके लिए आपके हैंडसेट में नेट कनेक्टिविटी की भी जरूरत नहीं है. 


आपको बता दें कि USSD जिसकी हम यहां बात कर रहे हैं. वो *99# है. यानी आपको बिना नेट कनेक्शन के भी UPI पेमेंट करना है तो आपको फोन में जाकर *99# डायल करना है. इसके बाद आपके सामने एक मेन्यू ओपन हो जाएगा. 


इसमें आपको पैसे भेजने के लिए सेंड मनी का ऑप्शन दिखेगा. सेंड मनी का ऑप्शन नंबर 1 पर रहता है. इस वजह से आपको 1 लिखकर USSD पर रिप्लाई करना होगा. यानी आपको 1 लिखना है और सेंड पर क्लिक कर देना है. 


यहां फिर आपके पास कई ऑप्शन्स आएंगे. इसमें किसी के मोबाइल नंबर, यूपीआई, बैंक अकाउंट पर पैसे भेजने का ऑप्शन मिलेगा. इसमें से आप जिस ऑप्शन से भी पैसे सेंड करना चाहते हैं. उसे सेलेक्ट कर लें.  


फिर आप सेलेक्ट किए गए ऑप्शन के हिसाब से पैसे रिसीव करने वाले का बैंक अकाउंट, UPI आईडी या मोबाइल नंबर दे सकते हैं. इसके बाद आपको पेमेंट को लेकर रिमार्क देना है.


ट्रांजैक्शन पूरा करने के लिए आपको अपना UPI पिन देना होगा. पिन देते ही आपका ट्रांजैक्शन बिना किसी इंटरनेट के भी पूरा हो जाएगा. 


UPI यह कैसा अनोखा है?


• सीधे मोबाइल ऐप से शिकायत उठाना

• चौबीसों घंटे  और 365 दिनों में मोबाइल डिवाइस के माध्यम से पैसे भेजे सकते हैं

• विभिन्न बैंक खातों तक पहुँचने के लिए एकल मोबाइल एप्लिकेशन।

• दोस्तों के साथ बिल साझा करना

• कैश ऑन डिलीवरी की परेशानी का सबसे अच्छा जवाब, एटीएम तक दौड़ना से बचने के लिए अच्छा उपाय है

• उपयोगिता बिल भुगतान, काउंटर भुगतान पर, बारकोड (स्कैन और भुगतान) आधारित भुगतान।

•  किसी भी संस्था में दान देने के लिए बहुत अच्छा माध्यम है


 UPI मैं लिंक होने वाले बैंकों कौन कौन से हैं 


एनपीसीआई ने 21 सदस्य बैंकों के साथ पार्टनरशिप करी है

 1 Abhyudaya Coop Bank

2 Axis bank

3 Bank of India

4 Canara Bank

5 Citi Bank

6 Federal bank

7 Google pay

8 HDFC Bank

9 ICICI Bank

10 Indian Bank

11 Indian Banks Association (IBA)

12 Internet & Mobile Association of India (IAMAI)

13 Jio Payments Bank

14 One Mobikwik Systems Pvt. Ltd.

15 Oxigen India Pvt. Ltd.

16 Paytm Payments Bank

17 Phone pe

18 Punjab National Bank

19 State Bank of India

20 Union bank of India (with Andhra Bank merged)

21 Yes Bank


UPI मे यूज होने वाले थर्ड पार्टी ऐप कौन कौन से हैं 


1.Amazon Pay 

2 Bajaj Finserv 

3 CoinTab 

4 CRED 

5 Google Pay 

6 JustDial 

7 Make My Trip 

8 Mi Pay 

9 MobiKwik

10 Phonepe 

11 Samsung Pay 

12 Ultracash 

13 WhatsApp 

14 YuvaPay 

15 Maxwholesale 

16 Goibibo@

17 Timepay 

18 Jupiter Money


हमें उम्मीद है कि आपको मेरा article जरूर पसंद आया होगा!  UPI क्या है और कैसे इस्तेमाल करें | UPI full form in hindi हमे कोशिश करता हूं कि रीडर को इस विषय के बारे में पूरी जानकारी मिल सके ताकि वह दूसरी साइड और इंटरनेट के दूसरे article पर जाने की कोशिश ही ना पड़े। एक ही जगह पूरी जानकारी मिल सके।


आपको इस article के बारे में कुछ भी प्रश्न पूछना हैै तो हमें नीचे comments कर सकते 

Leave a Comment