बिजली का कार्य करते समय क्या सावधानी रखें और सुरक्षा संकेत

बिजली का कार्य करते समय क्या सावधानी रखें और सुरक्षा संकेत

मौलिक सुरक्षा नियम basic safety rules

 जब भी हम संपूर्ण सुरक्षा की बात करते हैं तो उसमें अपनी सुरक्षा के साथ ही समस्त संबंधित पक्षों की सुरक्षा भी सन्निहित रहती है किसी औजार या मशीन का गलत प्रयोग करने से दुर्घटना हो सकती है दुर्घटना होने की स्थिति में या तो स्वयं प्रशिक्षित को चोट लगाती है अथवा कीमती वस्तु या औजार खराब हो सकते हैं अथवा टूट सकता है दुर्घटना के समय यदि प्रशिक्षिथी कोई पार्ट बना रहा होगा तो उस समय वह अपने पार्ट को भी खराब कर सकता है और कार्यशाला में रहकर हर प्रशिक्षिथी का एवं प्रशिक्षिण समाप्त होने के बाद कार्मिक होने के नाते उसका कर्तव्य है कि वह समझ संबंधित पक्षों, वस्तुओं व औजारों अथवा सहयोगियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें ।


सुरक्षा उपाय safety rules

जहां विद्युत एक बहुत उपयोग ऊर्जा है वही यह मनुष्य के जीवन के लिए घातक भी सिद्ध हो सकती है किसी भी असावधानी अथवा सुरक्षात्मक उपाय के अभाव में मनुष्य के शरीर में विद्युत धारा प्रवाहित स्थापित होना उसके जीवन के लिए घातक हो सकती है अतः यह आवश्यक है कि विद्युतीय स्थापनाओं एवं उपकरणों में सभी सुरक्षात्मक उपाय अपनाए जाएं और विद्युत संबंधी कार्य से जुड़े सभी व्यक्ति सुरक्षा आतक सावधानियों का अनुपालन करें इस प्रकार, और मशीनों तथा कारीगरों दोनों ही सुरक्षित होंगे


बिजली का कार्य करते समय क्या सावधानी रखें 

 सुरक्षा सावधानियाँ Safety Precautions


विद्युतकारों को निम्न सुरक्षात्मक सावधानियों का अनुपालन करना चाहिए


1. कार्यशाला में उपयुक्त पोशाक पहनकर ही जाएं।

2. सुरक्षा संकेतों का अनुपालन करें।

3. प्रत्येक कार्य को ध्यानपूर्वक एवं लगनपूर्वक करें।

4. प्रत्येक कार्य के लिए सही औजार का सही विधि से प्रयोग करें।

5. किसी मेन-स्विच को तब तक ऑन’ न करें जब तक यह सुनिश्चित न हो जाए कि उस स्विच से सम्बन्धित लाइन पर कोई व्यक्ति कार्य तो नहीं कर रहा है।

6. किसी वैद्युलिक मशीन अथवा उपकरण को तब तक न छुएँ जब तक कि यह सुनिश्चित न कर लें कि उसकी बॉडी में विद्युत धारा का अनैच्छिक प्रवाह तो नहीं हो रहा है।

7. वैद्युतिक मशीनो अथवा उपकरणों पर कार्य करते समय स्वयं को रबर के जूतों, रखर की चटाई, सूखी लकड़ी के फर्नीचर आदि की सहायता से भू-सम्पर्क से पृथक रखे।

8. फ्यूज वायर बदलने से पूर्व मेन-स्विच को ऑफ कर लेना चाहिए।

9. वायरिंग करते समय फेज तार को सदैव स्विच के द्वारा नियन्त्रित करना चाहिए।

10. सीढ़ी पर चढ़कर कार्य करते समय, सीढ़ी पकड़ने के लिए एक सहायक अवश्य साथ रखना चाहिए।

11. किसी वैघुतिक उपकरण का स्थान परिवर्तित करने से पूर्व उसे विद्युत स्रोत से विसयोजित (disconnect) कर देना चाहिए।

12 किसी वैद्युतिक उपकरण को विद्युत स्रोत से विसंचित करने के लिए उसके प्लग-टॉप को पकड़कर खींचें न कि उसको मेन-लीड को।

13. किसी वैद्युतिक उपकरण का प्लग-टॉप परिवर्तित करते समय मेन-लीड के फेज, न्यूदल तथा अर्थ तारों को प्लग-टॉप के पिनों में इस प्रकार कसें कि वे सकिट के क्रमश: फेन, न्यूट्रल तथा अर्थ जरों से ही सम्पर्क करें।

14. बिना पर्याप्त कारण के किसी वैद्युतिक उपकरण अथवा मशीन के साथ लेन-हाड़ न करें।

15. वैद्युतिक वायरिंग अथवा मरम्मत कार्य करते समय वैद्युतिक महीने अथवा उपकरणों के मात्विक खोल को आवश्यक रूप से ‘अर्थ’ करें।

16. पोल या टॉवर पर कार्य करते समय सुरक्षा-पेटी (safety beit) का अवश्य प्रयोग करें।

17. चालू वैद्युतिक लाइन पर कार्य करते समय इन्सुलेटिड’ औजार एवं हाथो में रबर के दस्तानों (hand pleaves) का अवश्य प्रयोग करें।

18 किसी वैद्युतिक उपकरण को विद्युत स्रोत से संयोजित करने से पूर्व यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि यह उपकरण पूर्णत: ठीक है.

सप्लाई देने योग्य है और उसके धात्विक भाग अर्थ’ है।


 विद्युत शक्ति स्थापना युक्त कार्यशालाओं में सुरक्षा गुणांफ’ का मन अधिकतम रखा जाना चाहिए।


सुरक्षा संकेत Safety Symbols


मशीनो पर तथा स्टोरों आदि की दीवारों पर विभिन्न निर्देश। (cautions) संकेतों के रूप में लगाए (लिखे) लाते हैं। इससे तन स्वानो परिमन्न प्रशिक्षण काल में ही कारीगर को कारखानों में सुरक्षा के लिए जलाये गए विभिन्न कामो नियमों तथा उपायों की जानकारी दी जाती है। विभिन्न करने से पूर्व कुछ विशिष्ट सुरक्षा उपकरणों या नियमों का पालन करना होता है।


सुरक्षा संकेत चार प्रकार के होते हैं

1. निषेधात्मक संकेत (Prohibition Symbols)

2 अनिवार्य संकेत (Mandatury symbols)

3. चेतावनी संकेत (Warming Symbols)

4. सूचनात्मक संकेत (antomnational Symilants)


निषेधात्मक संकेत Prohibition Symbols

वृत्त के आकार के यह संकेत लाल रंग की बॉडी तथा क्रॉसबार और सफेद ब्रेकडाउन पर काली आकृति द्बारा बनाए जाते हैं इनके द्वारा विशेष प्रकार के कार्य करने को मना (निषिद्ध) दिया जाता है।


अनिवार्य (सकारात्मक) संकेत Mandatory Symbols


इन संकेतों के द्वारा कारीगरों को सुरक्षात्मक निर्देश दिए जाते हैं और कारोगर इन संकेतों को सहज समझ लेते हैं। ये संकेत नोली पृष्ठभूमि ( blue background) पर सफेद संकेतों द्वारा वृत के आकार में बने होते हैं।



चेतावनी संकेत Warning Symbols




ये संकेत त्रिभुजाकार में पीली पृष्ठभूमि (yellow hackground) पर काले चित्र बनाकर प्रदर्शित किए जाते हैं। इन चित्रों के माध्यम से चेतावनी दी जाती है।


सूचनात्मक संकेत Informational Symbols

ये संकेत वर्गाकार होते हैं। इनको हरी पृष्ठभूमि (green background) पर सफेद रंग की आकृति द्वारा प्रदर्शित किया जाता है। इनके द्वारा विविध प्रकार की सूचनाएँ दी जाती हैं।





Leave a Comment