प्रधानमंत्री मुद्रा पोर्टल योजना क्या है
केंद्र सरकार द्वारा मुद्रा लोन के लिए 3 लाख करोड़ रूपये का बजट तैयार किया गया था जिसमे से अब तक 1 .75 लाख करोड़ रूपये के लोन बाटे जा चुके है प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के तहत जो लोग लोन लेना चाहते है उनको लोन लेने के लिए कोई प्रोसेसिंग का भी कोई चार्ज भी नहीं देना होगा | इस योजना के तहत लोन चुकाने की अवधि 5 साल बढ़ा दी गयी है देश के लोगो को इस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत मुद्रा लोन लेने के लिए एक मुद्रा कार्ड दिया जाता है
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को 8 अप्रैल 2015 को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए आरंभ किया गया था। वित्त मंत्रालय के अनुसार इस योजना के अंतर्गत बैंक और वित्तीय संस्थानों से इस योजना के आरंभ होने से अब तक 28.81 करोड़ लाभार्थियों को 15.10 लाख करोड़ रुपए तक का कर्ज वितरित किया है। इस बात की जानकारी वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले वित्तीय सेवा विभाग द्वारा ट्वीट के माध्यम से प्रदान की गई है। इस योजना के अंतर्गत तीन श्रेणियों में 10 लाख रुपए तक का गारंटी मुक्त लोन प्रदान किया जाता है। यह तीन श्रेणियां शिशु, किशोर एवं तरुण है
यह लोन मैन्युफैक्चरिंग, व्यापार एवं सेवा क्षेत्र और कृषि क्षेत्र से जुड़ी गतिविधियों के लिए प्रदान किया जाता है। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत मार्च 2020 के अंत तक 9.37 करोड़ लोन खाते चल रहे थे। जिनके माध्यम से 1.62 लाख करोड़ तक का कर्ज बताया था।
प्रधानमंत्री मुद्रा पोर्टल योजना पर Online Apply कैसे करें
Online Apply करने के लिए आपको सर्वप्रथम मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ पर जाना पड़ेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
होम पेज पर आपको मुद्रा योजना के तीन प्रकार दिखाई देंगे जो कि कुछ इस प्रकार है।
1.शिशु
2.किशोर
3.तरुण
इन तीनों प्रकारों में से आप को जिसमें जाना है उस पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। आपको एप्लीकेशन फॉर्म इस पेज से डाउनलोड करना होगा।
इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकालना होगा। इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी होगी।
इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा। इसके बाद आपको यह एप्लीकेशन फॉर्म अपने नजदीकी बैंक में जमा करना होगा। आपकी एप्लीकेशन के सत्यापन के बाद 1 महीने के अंदर आपको लोन प्रदान कर दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री मुद्रा पोर्टल योजना पर लॉगइन कैसे करें
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना लॉगइन करने के लिए आपको मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ पर जाना पड़ेगा।
इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
होम पेज पर आपको लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज जाएगा जिसमें आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
इस प्रकार आप मुद्रा पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।
पीएम मुद्रा कार्ड क्या है?
मुद्रा लोन लेने वाले नागरिकों को एक मुद्रा कार्ड प्रदान किया जाता है। यह मुद्रा कार्ड एक तरह से डेबिट कार्ड की तरह होता है। लाभार्थी व्यक्ति को इसका इस्तेमाल अपने निजी कार्य के लिए करना होता है। लाभार्थी व्यक्ति को जितने पैसों की जरूरत होती है, वह इस कार्ड के माध्यम से उतने पैसे दे सकता हैं। इस कार्ड का एक पासवर्ड दिया जाता है, जो कि गुप्त रखना होता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा कार्ड फॉर्म कैसे करें?
सर्वप्रथम आवेदक को मुद्रा लोन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ पर जाना होगा। फिर एक होम पेज खुलेगा। होम पेज पर मुद्रा योजना कुछ इस प्रकार होगी
1.शिशु
2.किशोर
3.तरुण
आपको इनमें से एक क्लिक करना है।
इसके पश्चात आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा। वहां से आपको एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आवेदकों को भरनी होगी। यह फॉर्म नजदीकी बैंक में जमा करना होगा। सभी दस्तावेज की जानकारी देनी होगी। बैंक में जमा करवाने के बाद एक माह के भीतर आपको लोन प्रदान किया जाएगा।
लाभार्थी व्यक्ति को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए । यदि नया व्यापार या पहले से व्यापारी हैं और उसे पैसों की आवश्यकता है, तो इस लोन के लिए आवेदन देना चाहिए
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लाभ
1.वाहन ऋण: वाणिज्यिक वाहन ऋण, कार ऋण और दोपहिया वाहन ऋण
2व्यापार स्थापना ऋण (बीआईएल): कार्यशील पूंजी आवश्यकता, संयंत्र और मशीनरी खरीदने, कार्यालयों के नवीनीकरण आदि के लिए ऋण।
3.व्यवसाय ऋण समूह ऋण (बीएलजी ) और ग्रामीण व्यापार ऋण (आरबीसी): हम ड्रॉप लाइन ओवरड्राफ्ट / ओवरड्राफ्ट सुविधा / कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान करते हैं
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना टोल फ्री नंबर
राज्य :- फ़ोन नंबर
महाराष्ट्र :- 18001022636
चंडीगढ़ :- 18001804383
अंडमान और निकोबार :-18003454545
अरुणाचल प्रदेश :- 18003453988
बिहार :- 18003456195
आंध्र प्रदेश :- 18004251525
असम :- 18003453988
दमन और दीव :- 18002338944
दादरा नगर हवेली :- 18002338944
गुजरात :- 18002338944
गोवा :- 18002333202
हिमाचल प्रदेश :- 18001802222
हरियाणा :- 18001802222
झारखंड :- 18003456576
जम्मू और कश्मीर :- 18001807087
केरल :- 180042511222
कर्नाटक :- 180042597777
लक्षद्वीप :- 4842369090
मेघालय :- 18003453988
मणिपुर :- 18003453988
मिजोरम :- 18003453988
छत्तीसगढ़ :- 18002334358
मध्य प्रदेश :- 18002334035
नगालैंड :- 18003453988
दिल्ली के एन.सी.टी. :- 18001800124
ओडिशा :- 18003456551
पंजाब :- 18001802222
पुडुचेरी :- 18004250016
राजस्थान :- 18001806546
सिक्किम :- 18004251646
त्रिपुरा :- 18003453344
तमिलनाडु :- 18004251646
तेलंगाना :- 18004258933
उत्तराखंड :- 18001804167
उत्तर प्रदेश :- 18001027788
पश्चिम बंगाल :- 18003453344
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के प्रकार
इस योजना के तहत तीन तरह के लोन दिए जाते है
1.शिशु: 50,000 रु. तक के ऋण को कवर करता है5 वर्ष की पुनर्भुगतान अवधि के साथ इसकी ब्याज दर 10% से 12% सालाना है।
2.किशोर: रु. 50,000 से अधिक एवं रु. 5,00,000 तक के ऋण को कवर करता है।ब्याज की दर लोन देने वाली संस्था के आधार पर अलग-अलग होती है। व्यवसाय की योजना के साथ-साथ आवेदक का क्रेडिट रिकॉर्ड भी ब्याज दर तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लोन भुगतान की अवधि बैंक द्वारा तय की जाती है।
3.तरुण: रु.5,00,000 से अधिक एवं रु.10,00,000 तक के ऋण को कवर करता है।ब्याज दर और भुगतान की अवधि योजना और आवेदक के क्रेडिट रिकॉर्ड पर आधारित होती है।
मुद्रा लोन कौन कौन सी बैंक देती है?
- इलाहाबाद बैंक
- बैंक ऑफ इंडिया
- कॉर्पोरेट बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- j&k बैंक
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- सिंडिकेट बैंक
- आंध्रा बैंक
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- यूनियन बैंक
- बैंक ऑफ इंडिया
- देना बैंक
- कर्नाटका बैंक
- IDBI बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- इंडियन बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- केनरा बैंक
- एक्सिस बैंक
- सरस्वत बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- फेडरल बैंक
- इंडियन ओवरसीज़ बैंक
- कर्नाटक बैंक
मुद्रा लोन में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
वाहन ऋण के लिए आवेदन
1. Mudra आवेदन पत्र
2. वाहन ऋण आवेदन पत्र
3. 2 पासपोर्ट आकार रंग तस्वीरें
4 .फोटो पहचान प्रमाण
5 .पते का सबूत
6 .आय प्रमाण
7 .बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने)
व्यापार किस्त ऋण के लिए आवेदन
1 .Mudra आवेदन पत्र
2 .बिल आवेदन पत्र
3 .फोटो पहचान प्रमाण
4 .पते का सबूत
5 .स्थापना प्रमाण
6 .बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने)
7 .निवास / कार्यालय का स्वामित्व प्रमाण
8 .व्यवसाय की निरंतरता का प्रमाण
9 .योग्यता का प्रमाण
10 .व्यापार के संदर्भ
11 .2 साल आईटीआर
12 .सीए प्रमाणित वित्तीय
व्यापार ऋण समूह और ग्रामीण व्यापार क्रेडिट के लिए आवेदन
1 .Mudra आवेदन पत्र
2 .बीआईएल / आरबीसी आवेदन पत्र
3 .फोटो पहचान और आयु प्रमाण
4 .पते का सबूत
5 .निवास / कार्यालय का स्वामित्व प्रमाण
6 .व्यापार विंटेज सबूत
7 .बैंक स्टेटमेंट (पिछले 12 महीने)
8 .आयकर रिटर्न (पिछले 2 साल)
.प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि देश के बहुत से ऐसे लोग है जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है लेकिन पैसो की कमी के कारण शुरू नहीं कर पाते ऐसे लोगो के लिए केंद्र सरकार ने इस योजना को शुरू किया है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2021 के अंतर्गत लाभार्थी मुद्रा लोन लेकर अपना खुद का छोटा कारोबार शुरू कर सकते है | और इस योजना के तहत लोगो को बड़े ही आसान तरीके से लोन उपलब्ध कराना | Pradhanmantri Mudra Loan Scheme 2021 के ज़रिये देश के लोगो के सपनो को साकार करना और उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है
FAQ
1. मुद्रा लोन में कितना ब्याज लगेगा?
Ans 10-12%
2.प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अधिकतम कितनी राशि तक का लोन मिल सकता है?
Ans 10 लाख रुपए
3.बिना गारंटी लोन कैसे मिलेगा?
Ans प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी लोन