ट्रांसफॉर्मर्स का समानान्तर – क्रम में प्रचालन क्यों किया जाता है | Parallel Operation of a Transformer

 ट्रांसफॉर्मर्स का समानान्तर – क्रम में प्रचालन क्यों किया जाता है 

विघुत वितरण प्रणाली में लोड के अधिक हो जाने पर , अतिरिक्त लोड को वहन करने के लिए पहले से कार्यरत ट्रांसफॉर्मर के समानान्तर क्रम में अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर संयोजित करना आवश्यक हो जाता है । 

समानान्तर – प्रचालन की शर्ते Conditions for Parallel operation 

( 1 ) समान फेज कम ( Same Phase Sequence ) 

दोनी टांसफार्मर्स का फेज क्रम एक समान होना चाहिए अन्यथा फेज शॉर्ट – सर्किट हो जायेंगे । 

( ii ) समान वोल्टेज अनुपात ( Same Voltage Ratio ) 

दोनो ट्रांसफॉर्मर्स का ‘ ओपिन सेकण्डरी वोल्टेज ‘ एक समान होना चाहिए अन्यथा वाइण्डिस में स्थानीय विधुत धारा प्रवाह के कारण अतिरिक्त I²R क्षति पैदा हो जाएगी । 

(iii) समान ध्रुवता ( Same Polarity ) 

दोनों ट्रांसफॉर्मर्स की प्राइमरी तथा सेकण्डरी वाइण्डिग्स में प्रेरित वि.वा.ब. , एक ही दिशा में कार्यरत होना चाहिए अन्यथा उनके प्रेरित वि.वा.ब. ( induced em.f . ) आपस में जुड़ने वाले स्वभाव के न होकर एक दूसरे के विपरीत कार्य करने वाले होंगे जिससे उनका परिणामी आउटपट वोल्टेज कम हो जाएगा । 

( iv ) समान प्रति इकाई इम्पीडेन्स ( Same Per unit Impcdanee ) 

दोनों ट्रांसफॉर्मर्स का ‘ प्रति इकाई इम्पीडेन्स ‘ अर्थात् ‘ रिएक्टेंस और प्रतिरोध का अनुपात  एक समान होना चाहिए अन्यथा एक ट्रांसफॉर्मर उच्च पॉवर फैक्टर पर तथा दूसरा निम्न पॉवर फैक्टर पर प्रचालित 

लाभ Advantages 

1. किसे एक ट्रांसफॉर्मर में दोष पैदा हो जाने पर अन्य ट्रांसफॉर्मर्स के द्वारा विद्युत वितरण कार्य जारी रखा जा सकता है । 

2. लोड बढ़ जाने पर , लाइन वोल्टेज को उचित मान पर बनाए रखा जा सकता है । 

3 बड़े ट्रांसफॉर्मर की अपेक्षा छोटे ट्रांसफॉर्मर को परिवर्तित करने में कम लागत आती है । 

4. समानान्तर क्रम में प्रचालित ट्रांसफॉर्मर्स की दक्षता उच्च रहती है ।

हानियाँ Disadvatages 

1. कई ट्रांसफॉर्मर्स के लिए एक ट्रांसफार्मर की अपेक्षा अधिक स्थान अथवा अधिक संख्या में स्थान आवश्यक होते हैं । 

2. अष्टिपुर्ण समानान्तर संयोजन के अन्तर्गत ट्रांसफॉर्मर्स के खराब हो जाने की सम्भावना रहती है । 

3. एक बड़े ट्रांसफॉर्मर की अपेक्षा कई छोटे ट्रांसफॉर्मर्स का लागत मूल्य अधिक होता है । 

Leave a Comment