विराट कोहली का जीवन परिचय, जन्म, उम्र | Biography of Virat Kohli Birth, Age in Hindi

 विराट कोहली का जीवन परिचय


नाम :-  विराट कोहली

 अन्य नाम :-  चीकू, रन मशीन

नाम का मतलब :- बहुत बड़ा

अलंकृत नाम :-  विरुष्का

जन्म तारीख :- 5 नवम्बर 1988

जन्म स्थान :- ल्ली, इंडिया

पिता का नाम :- प्रेम कोहली

माता का नाम :- सरोज कोह

भाई :-  विकास कोहलईली

मेरिटल स्टेट्स :- मेरिड

पत्नी :- अनुष्का शर्मा कोहली

बेटी :-  वामिका कोहली

रंग :- गोरा

आखों का रंग :- हल्का भूरा

बालों का रंग :- काला

लम्बाई :- 5 फीट 9 इंच

वजन :- 72 किलोग्राम

राशि :-  वृश्चिक

उम्र :-  33 साल

स्कूल :- विशाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली

 सेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल,पश्चिम विहार, दिल्ली

शिक्षा :- बारहवी

भाषा :-  हिंदी , इंग्लिश

नागरिकता :- इंडियन

धर्म :- हिन्दू

जाति :- खत्री

मुख्य टीम :- इंडिया

दिलचस्पी :- वर्कआउट, घूमना, डांसिंग

कोच :- राज कुमार शर्मा

बेटिंग स्टाइल :- राईट-हैण्ड बेट्समेन

कुल सम्पति :- 1700 करोड़ (लगभग)

   

विराट कोहली का प्रारंभिक जीवन तथा शिक्षा


विराट कोहली का जन्म दिल्ली में 5 नवम्बर 1988 को हुआ था। उनके माता और पिता सरोज कोहली और प्रेमजी है। उनका अपना भाई, विकास और एक बड़ी बहन, भावना है। 

इनकी प्रारम्भिक शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली से हुई थी. इनका विशेष ध्यान क्रिकेट पर था, जिसके चलते मात्र  9 साल की उम्र मे इनके पिता ने इनको क्रिकेट क्लब मे दाखिला दिला दिया, जिससे यह सही तरीके से क्रिकेट सीख सके. जिस स्कूल मे इनकी प्रारम्भिक शिक्षा चल रही थी, वहा सिर्फ और सिर्फ शिक्षा पर ध्यान दिया जाता था, खेल का प्रशिक्षण नही दिया जाता था. तब इनके पिता ने इनकी स्कूल बदलने की सोची तथा ऐसी स्कूल मे दाखिला दिलाया जहा पर शिक्षा तथा खेल दोनों पर ध्यान दिया जाता है व कक्षा नवी से इनको सेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल,पश्चिम विहार, दिल्ली मे दाखिला दिला दिया. खेल मे रूचि होने के कारण इन्होंने मात्र बारहवीं तक शिक्षा हासिल की तथा पूरी तरह से क्रिकेट पर मेहनत करी. इन्होंने राज कुमार शर्मा से दिल्ली क्रिकेट एकेडमी मे क्रिकेट सिखा तथा सुमित डोंगरा नाम की एकेडमी मे पहला मैच खेला. 


विराट कोहली का करियर


विराट कोहली का क्रिकेटिंग कैरियर यूँ तो जब वो 3 साल के थे और उन्होनें पहली बार बैट अपने हाथों मैं थामा था तभी से हो गया था पर उनको सही मायने मिले सन् 2002 मैं ।

सन् 2002 मैं विराट कोहली को पहली बार दिल्ली की अंडर-15 टीम मैं सम्मिलित किया गया। इसी वर्ष विराट कोहली ने आओनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाये थे। जिससे खुश होकर उनको अगले सत्र के लिए टीम का कप्तान घोषित कर दिया गया था। ये उनके जीवन की पहली कामयाबी थी । वर्ष 2004 मैं उनको दिल्ली क्रिकेट टीम की अंडर 17 टीम का सदस्य बना लिया गया था। टीम मैं शामिल किये जाने के अगले साल उन्होनें विजय मर्चेंट ट्राफी मैं 7 मैचों मैं 757 रन बनाये थे। इसके साथ ही उन्होनें सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था। उनका एवरेज उस ट्राफी मैं 84.11 का था।

वर्ष था 2006 । इसी साल विराट कोहली को भारत की अंडर 19 टीम मैं शामिल किया गया । उन्होनें इंग्लैंड के विरुद्ध अपनी पहली अंडर 19 श्रृंखला खेली । इसके बाद उन्होनें पाकिस्तान के विरुद्ध अपनी दूसरी अंडर 19 श्रृंखला मैं अच्छा प्रदर्शन किया । जिसकी बदौलत उनको अंडर 19 टीम का एक स्थायी सदस्य बना लिया गया ।

विराट कोहली ने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच 2006 मैं दिल्ली की टीम के लिए तमिलनाडु के विरुद्ध खेला था। इसी वर्ष उनके पिताजी की मृत्यु की खबर सुनने के बाद भी वो कर्नाटक के खिलाफ अपना मैच खेलते रहे । मैच के बाद वो सीधे अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए गए। इसमें उन्होनें 90 रन बनाये थे ।

विराट कोहली नें वर्ष 2002 में पहली बार दिल्ली की अंडर-15 टीम में शामिल किया गया, जिसमें विराट नें आओनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाये थे | इसके बाद सन् 2004 में दिल्ली क्रिकेट टीम की अंडर 17 टीम का सदस्य बना लिया गया | टीम में शामिल किये जाने के बाद विराट नें विजय मर्चेंट ट्राफी में 7 मैचों में 757 रन बनाये, जिसमें उन्होनें सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया | इसके बाद सन् 2006 में विराट कोहली को भारत की अंडर-19 टीम में शामिल कर लिया गया, जिसमें इन्होनें इंग्लैंड के विरुद्ध अपनी पहली अंडर-19 सीरीज खेला

इनका पहला अंडर-19 विश्वकप मैच मलेशिया में हुआ तथा इस मैच मे भारत की जीत हुई | यहाँ से इनके करियर ने एक अलग मोड़ ले लिया |विराट को अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए काफी इंतज़ार करना पड़ा | सन् 2009 में श्रीलंका के खिलाफ चल रही श्रृंखला सचिन और सेहवाग घायल हो गए थे, उस समय विराट को उनकी जगह पर खेलने का मौका मिला | हालाँकि अपने पहले मैच में विराट कोई शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए थे | उन्होंने श्रृंखला के चौथे मैच मैं एक अर्धशतकीय पारी खेली और उस सीरीज में भारत की जीत हुई 

सन् 2011 में विराट कोहली को वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला, जिसमें इन्होनें बांग्लादेश के खिलाफ शानदार 100 रन की पारी खेली और भारत की जीत हुई | इसी वर्ष विराट नें टेस्ट मैच खेलना शुरू किया जिसमें अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया | सन्2013 में विराट कोहली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरुष्कार से सम्मानित किया गया | इसके बाद 20-20 में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया | इसी प्रकार सन् 2014 -16 में दो बार मेंन ऑफ द मैच का ख़िताब जीता इस प्रकार अपनें बेहतरीन प्रदर्शन से इनकी गिनती सबसे अच्छे बल्लेबाजों मे होने लगी 

2017 मैं विराट कोहली तीनों फॉर्मेट के कप्तान चुने गए और अपनी कप्तानी  कई रिकॉर्ड भी बनाया सन 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने कोहली की कप्तानी में फाइनल खेला लेकिन फाइनल हार गई थी सन् 2019 वर्ल्ड कप में भारत ने सेमीफाइनल खेला उसमें भी हार मिली थी।


विराट कोहली का इंडियन प्रीमियर लीग करियर


मार्च 2008 में, कोहली को इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा 30,000 डॉलर में खरीदा था। विराट कोहली का यह  सीजन अच्छा नहीं रहा था, जिसमें 12 पारियों में  कुल 165 रन बनाए थे उन्होंने दूसरे सीजन में थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने 246 रन बनाये,  जबकि उनकी टीम ने उन्हें फाइनल तक पहुंचा दिया। 2010 के सीज़न में, कोहली ने  अपनी टीम के लिए तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने और 144.81 की अपनी स्ट्राइक रेट में सुधार किया।


2011 के सीजन से पहले, कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा बनाए गए एकमात्र खिलाड़ी थे। कोहली को उस वर्ष टीम के उपकप्तान बनाया गया था और  कप्तान डेनियल विटोरी घायल हो गए थे। रॉयल चैलेंजर्स के कोच रे जेनिंग्स ने कोहली को कप्तान बनाया गया । इस सीजन का दूसरा सबसे बड़ा रन बनाने वाला खिलाड़ी था, केवल टीम के साथी क्रिस गेल के पीछे, और उनकी टीम आईपीएल के उपविजेता बने। कोहली ने 557 रन बनाए और  चार अर्धशतक शामिल हैं। 


आईपीएल 2012 में, उनका सफर अच्छा नहीं रहा, उन्होंने 364 रनों  बनाए।  आईपीएल 2013 के सत्र के लिए कोहली को टीम के कप्तान नियुक्त किया गया था। रॉयल चैलेंजर्स उस वर्ष में लीग तालिका में पांचवें स्थान पर रहे, लेकिन कोहली ने बल्ले से सफलता हासिल की।  कोहली ने 634 रन बनाये जिसमें छह अर्धशतक और 99 के शीर्ष स्कोर थे और इस सीजन के तीसरे सबसे ज्यादा रन-बनाने वाले व्यक्ति थे 

अगले सीजन में उनकी टीम सातवें स्थान पर रहा, जिसमें कोहली ने  359 रन बनाए। उन्होंने 2015 आईपीएल में बल्लेबाजी के साथ सफलता हासिल की जिसमें उन्होंने अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया। उन्होंने  505 रन बनाए

 2016 इंडियन प्रीमियर लीग में इन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए जिसमें उनके एक ही संस्करण में 4 शतक शामिल है। साथ ही 2016 के संस्करण में ऑरेन्ज कैप के विजेता भी यही रहे।

2017 इंडियन प्रीमियर लीग में बल्लेबाजी के साथ सफलता हासिल की जिसमें उन्होंने  308 रन बनाए 2018 इंडियन प्रीमियर लीग में बल्लेबाजी के साथ सफलता हासिल की जिसमें उन्होंने  530 रन बनाए 2019 इंडियन प्रीमियर लीग में बल्लेबाजी के साथ सफलता हासिल की जिसमें उन्होंने  464 रन बनाए 2020 इंडियन प्रीमियर लीग में बल्लेबाजी के साथ सफलता हासिल की जिसमें उन्होंने  466 रन बनाए



विराट कोहली की शादी | Virat Kohli’s Marriage


अनुष्का शर्मा एक बॉलीवुड एक्ट्रेस है. विराट और अनुष्का ने सन् 2013 मे एक ऐड कंपनी के लिये साथ काम किया था, यह इन दोनों की पहली मुलाकात थी. उसके बाद इनकी दोस्ती अच्छी और गहरी दोस्ती हो गई  जिसके चलते इन दोनों डेटिंग की खबरे सामने आई, विराट कोहली का मैच देखने जाती थी. यह एक दूसरे से सही मायने मे बहुत प्यार करते थे दिसम्बर,2017 मे विराट और अनुष्का, इटली में विवाह के बंधन मे बंध गये.


विराट कोहली  के अंतर्राष्ट्रीय शतक


जुलाई 2021 तक, कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक बनाए हैं- टेस्ट क्रिकेट में 27 और एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) में 43 शतक।


विराट कोहली के अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच


वनडे डेब्यू – 18 अगस्त 2008, श्रीलंका के खिलाफ

टेस्ट डेब्यू – 20 जून 2011, वेस्टइंडीज के खिलाफ

टी20 डेब्यू – 12 जून 2010, जिम्बाब्वे के खिलाफ


विराट कोहली ब्रांड अम्बेसिटर लिस्ट  


 यह क्रिकेटर होने के साथ कई कंपनीज के ब्रांड एम्बेसिटर भी है जिसकी लिस्ट निम्न है –


पुमा (Puma)

वाल्वोलीन (Valvoline)

फिलिप्स इंडिया (Philips India)

रेमिट 2 इंडिया (Remit2India)

उबर इंडिया (Uber India)

विक्स इंडिया (Vicks india)

एमआरएफ टायर्स (MRF Tyres)

बूस्ट एनर्जी ड्रिंक (Boost Energy Drink)

अमेरिकन टूरिस्टर (American Tourister)

रायल चेलेंजर ऐल्कोहल (Royal Challenger)

मान्यवर ( Manyavar)

ऑडी इंडिया ( Audi India) cars

टीससोट (Tissot)

टू यम्म (Too Yumm)

मुवाआएकौटिक्स (MuveAcoustics)

रोगन (Wrogn)

सन फार्मा वोलीनी (Sun Pharma Volini)

कोलगेट (Colgate)

हीरो मोटोकोर्प (Hero Motocorp)

अमेज इन्वर्टर (Amaze Inverters and Batteries)

श्याम स्टील (Shyam Steel)

मोबाइल प्रीमियर लीग (Mobile Premier League)

गूगल डुओ ( Google Duo)

मींतरा (Myntra)

हिमालया (Himalaya)



विराट कोहली के राष्ट्रीय पुरस्कार


राष्ट्रीय सम्मान में अर्जुन पुरस्कार (2013) ,पद्म श्री (2017),राजीव गांधी खेल रत्न (2018) मिलें हैं ।


विराट कोहली के  खेल सम्मान


• ICC मेन्स ODI क्रिकेटर ऑफ़ द डिकेड: 2011–2020

• ICC पुरुष टेस्ट टीम ऑफ़ द डिकेड: 2011–2020

• ICC मेन्स ODI टीम ऑफ़ द डिकेड: 2011–2020

• ICC मेन्स T20I टीम ऑफ़ द डिकेड: 2011–2020

• सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी (आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द डिकेड): 2011–2020

• सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी (आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर): 2017, 2018

• आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर: 2012, 2017, 2018

• आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर: 2018

• ICC ODI टीम ऑफ़ द ईयर: 2012, 2014, 2016, 2017, 2018, 2019

• आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर: 2017, 2018, 2019

• ICC स्पिरिट ऑफ क्रिकेट: 2019

• पोली उमरीगर विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड: 2016, 2017, 2018

• सिएट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर: 2011-12, 2013-14, 2018-19

• बर्मी आर्मी – वर्ष का अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी: 2017, 2018


विराट कोहली की Net Worth


1.वन डे मैच से आय :-7 लाख रुपये (लगभग)

2.  टी-20 मैच से आय :-5 लाख रूपये (लगभग)

3.   टेस्ट मैच से आय :-15 लाख रुपये (लगभग)

4.  आईपीएल आक्शन से 2018 में :-17 करोड़ (लगभग)


Virat Kohli एक बिलियनर क्रिकेटर हैं। वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों में 90 नंबर पर आते हैं। भारतीय एथलीट में वह सबसे ज्यादा फीस लेने वाले क्रिकेटर हैं। 2021 के अनुसार Virat Kohli 1700 करोड़ के मालिक हैं।


FAQ

1. विराट कोहली के टोटल रन कितने हैं

Ans 23095

2. विराट कोहली के टेस्ट में कितने शतक हैं 

 Ans 27

3. विराट कोहली की उम्र कितनी है

 Ans 33

4. विराट कोहली की बेटी का नाम क्या है

 Ans  वामिका कोहली

5. विराट कोहली के कितने बच्चे हैं

 Ans एक

6. विराट कोहली का भाई

 Ans विकास कोहली

7. विराट कोहली जन्म दिन कब आता है

Ans :- 5 नवम्बर 1988


Leave a Comment