RRB NTPC 2022 Cut-Off, Result ,syllabus , exam date
RRB बोर्ड ने RRB NTPC 2022 में उम्मीदवार अपने अपने बोर्ड जिससे उसने फॉर्म डाला हुआ है उस रीजनल वेबसाइट पर जाकर वेबसाइट पर अपडेट देख सकते हैं परीक्षा 7 फेज में आयोजित की गई है रिजल अप्रैल के पहले वीक तक आने की संभावना है
उम्मीदवारों के लिए आरआरबी RRB NTPC 2021 CBT 1 का रिजल्ट की ऑफिसर डेट आ चुकी है अप्रैल के पहले वीक तक RRB NTPC 2021 का रिजल्ट आएगा उम्मीदवार के अनुसार कट-ऑफ स्कोर क्लियर करने वाले उम्मीदवार ही अगले CBT 2 राउंड के लिए आमंत्रित किए जाएंगे. CBT 2 का ऑफिस डेट भी आ चुकी है जो अप्रैल के लास्ट से लेकर मई के पहले वीक होने की संभावना है जो भी उम्मीदवार cbt-2 के लिए चयनित होंगे उन्हें यह परीक्षा देने को मिलेंगी रिजल्ट के साथ-साथ स्कोरकार्ड और Anskey की आने के बाद ने परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या के कारण कट-ऑफ हाई की संभावना है . अप्रैल के पहले वीक को कट-ऑफ स्कोर भी रिजल्ट के साथ ही वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
RRB NTPC result 2022
RRB CBT-1 पास करने वालों के लिए CBT-2 शेड्यूल
CBT-1 में शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के लिए दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-2) परीक्षा मौजूदा परिस्थितियों और सरकारी दिशा-निर्देशों के अधीन, अप्रैल के लास्ट से लेकर मई के पहले वीक होने की संभावना है
आरआरबी CBT-2 परीक्षा का पैटर्न
एक बार रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद सीबीटी-1 उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को सीबीटी-2 परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। CBT-2 परीक्षा में 120 प्रश्न होने वाले हैं, जिनका उत्तर 90 मिनट में देना होगा। पेपर को तीन सेक्शन में विभाजित किया जाएगा – सामान्य जागरूकता (50 प्रश्न), गणित (35 प्रश्न), और सामान्य बुद्धि और तर्क (35 प्रश्न)। नकारात्मक अंकन होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे। प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे जिसमें बहुविकल्पीय विकल्प होंगे।