मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश राज्य के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की घोषणा 15 जून 2023 से रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था, जिसमे अब तक 7704 संस्थानों न प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराया है।
इस योजना के माध्यम से सरकार युवाओं को उनके कौशल के आधार पर 8000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये प्रति माह देगी,
योजना का नाम: | मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना |
कब घोषणा हुई | मार्च, 2023 |
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार युवा |
अनुदान | 8-10 हजार रूपये |
हेल्पलाइन नंबर | 1800-599-0019 |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
join telegram channel | click here |
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है (What is MP CM Sikho Kamao Yojana)
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (MMSKY), मध्यप्रदेश शासन की उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण योजना है, जिसके माध्यम से व्यापक स्तर पर औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पोर्टल पर पंजीकृत प्रतिष्ठानों में छात्र-प्रशिक्षणार्थी के रूप में On-the-Job-Training (OJT) की सुविधा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण।
- नवीनतम तकनीक और नवीनतम प्रकिया के माध्यम से प्रशिक्षण।
- व्यावसायिक प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेण्ड।
- मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा State Council for Vocational Training (SCVT) का प्रमाणन।
- नियमित रोज़गार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करना।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में पात्रता (Eligibility)
- मध्यप्रदेश के मूल निवासिय होना चाहिए इस योजना का लाभ उठा सकते हैं
- इस योजना के अंदर हुआ युवा आते हैं जोकि रोजगार और नौकरी नहीं है।
- 18 से 29 साल के बीच की उम्र के युवा इस योजना में आवेदन कर सकते हैं
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए युवक को कम से कम 12 बार और ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए युवा के पास खुद के नाम का बैंक अकाउंट होना चाहिए।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में दस्तावेज (Documents)
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण
- बैंक खाता डिटेल
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में युवाओं के आवेदन 25 जून से
योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण देने वाले प्रतिष्ठानों का पंजीयन 07 जून 2023 से और काम सीखने के इच्छुक युवाओं का पंजीयन 25 जून 2023 से आरंभ होगा। 15 जुलाई 2023 से युवाओं का आवेदन आरंभ होगा तथा 31 जुलाई 2023 से युवा, प्रतिष्ठान एवं मध्य प्रदेश के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर (ऑनलाइन) की कार्यवाही होगी तथा 01 अगस्त 2023 से विभिन्न प्रतिष्ठानों में युवाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा। 1 माह प्रशिक्षण के उपरांत अर्थात् 1 सितंबर 2023 से युवाओं को राशि (स्टाइपेण्ड) का वितरण राज्य शासन द्वारा किया जाएगा। उपरोक्त समस्त कार्यवाही योजना के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन की जाएगी। यह क्रांतिकारी योजना युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाएगी।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना Registration कैसे करें?
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Online Form की प्रक्रिया निम्नलिखित है:-
- सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पंजीयन के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/ जाकर अभ्यर्थी पंजीयन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको यदि आपको समग्र आईडी दर्ज करना होगा।
- समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नं. पर भेजे गये OTP से मोबाइल नं. सत्यापित करना होगा।
- आपकी समग्र से जानकारी स्वतः ही प्रदर्शित की जाएगी आपके द्वारा एप्लीकेशन सबमिट करने पर आपको SMS से यूजरनाम एवं पासवर्ड प्राप्त होगा, एवं आपको स्वतः ही लॉग इन करना होगा ।
- इसके बाद आपको अपना क्वालिफिकेशन दर्ज करना होगा एवं सम्बंधित दस्तावेजों को संलग्न करे ।
- आपको क्वालिफिकेशन योग्यता के अनुसार कोर्स प्रदर्शित होंगे उनमे से आप कोई कोर्स को चुन सकते है ।
- अभ्यर्थी जहां ट्रेनिंग करने को तैयार है वह स्थान चुन सकता है ।
जिसके बाद आपका मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना Registration सफलतापूर्वक संपन्न हो जाएगा।
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की वितरित राशि का विवरण
12वी पास को | ₹8000 |
ITI पास को | ₹8500 |
diploma पास को | ₹9000 |
डिग्री धारक को (Ug/Pg) | ₹10000 |
इंजीनियरिंग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स
० सिविल तथा मैकेनिकल
० मैनेजमेंट तथा होटल मैनेजमेंट
० टूरिज्म एंड ट्रैवल
० हॉस्पिटल, रेलवे
० आईटीआई तथा सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
० बीमा तथा लेखा
० चार्टर्ड अकाउंटेंट का अन्य वित्तीय सेवाएं
० बैंकिंग तथा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर
० प्रबंधन तथा मीडिया
० कला एवं विधि
० तकनीशियन, कारपेंटर इत्यादि
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (MMSKY), मध्यप्रदेश शासन की उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण योजना है, जिसके माध्यम से व्यापक स्तर पर औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पोर्टल पर पंजीकृत प्रतिष्ठानों में छात्र-प्रशिक्षणार्थी के रूप में On-the-Job-Training (OJT) की सुविधा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना हेल्पलाइन नंबर से जुड़ी किसी भी समस्या के बारे में जानने के लिए हेल्पलाइन नंबर दी जाती है हालांकि हेल्पलाइन नंबर-से जुड़ी कोई भी जानकारी भारत सरकार ने अपडेट नहीं की है। इस आर्टिकल के माध्यम से Helpline Number की जानकारी आपको दे दी जाएगी ।