Input Devices क्या है
Input Device एक Electronic Device है. यह Computer का एक Part है. हम जिस किसी भी Device के द्वारा कंप्यूटर या personal कंप्यूटर में कुछ भी Input करते हैं. उसे Input device कहा जाता है
इनपुट डिवाइस के उदाहरण
इनपुट डिवाइस के कुछ उदाहरणों के बारे में जानते हैं।
Keyboard, Microphone, Webcam
Mouse, Trackball, Biometric Scanner
Scanner, Touch Screen, OMR Reader
Joy Stick ,Digital Camera ,OCR Reader
Voice,Web camera
Input Devices कितने प्रकार के होते हैं:-
Input Device का प्रयोग कम्प्यूटर में कोई भी जानकारी इनपुट करने के लिये प्रयोग किया जाता है । कम्प्यूटर मे इनपुट के रूप में निम्न लिखित डिवाइस प्रयोग की जाती है।
1. Keyboard
2. Mouse
3. Scanner
4. Optical character reader
5. Optical mark reader
6. Magnetic lnk character reader
7. Light pen
8. Voice
9. Digital camera
10. Web camera
11. Bar code reader
12. Joy stick
1. Key board क्या है
Key board एक Standard input devies है। इसका प्रयोग कम्प्यूटर मे मुख्य इनपट डिवाइस के रूप मे किया जाता है । इसके द्वारा कम्प्यूटर में कोई भी Information को आसानीपूर्वक भेजा जा सकता है । Key board का प्रमुख कार्य यूजर लैंग्वेज के डाटा को मशीन लैंग्वेज में कन्वर्ट करके C,P.U. को प्रदान करना है । Key board मुख्यतः दो प्रकार के होते है।
a. Standard key board:
जिनमे मुख्यतः 84-110 की होती है ।
b. Multimedia Key board:
2. Mouse क्या है
यह डिवाइस जी.यू.आई. एप्लीकेशन के ऊपर कार्य करने के लिये बनायी गई है GUI (Graphical User Interface) इस डिवाइस का उपयोग डाइग बनाने के लिये या पहले से लिखी गई कमाण्ड को Run करवाने के लिये उपयोग में लायी जाती है। इस डिवाइस के अंदर एक छोटी सी बॉल होती है जिसके द्वारा माउस पॉइंटर ऊपर नीचे या लेफ्ट, राईट घूमता है ।
3. Scanner क्या है
यह डिवाइस फोटो कॉपी मशीन की तरह है। इसके द्वारा किसी भी ग्राफिकल इमेज या डाटा की डुप्लीकेट कापी तैयार कर सकते हैं। इसके द्वारा तैयार किया गया रिजल्ट सीध कम्प्यूटर के अंदर स्टोर होता है जबकि फोटोकॉपी मशीन से तैयार किया गया रिजल्ट पेपर के ऊपर निकलता है। स्केनर के दो प्रकार हैं।
i) Hand Remote Scanner
ii) Flat bad Scanner
1)Hand Remote Scanner:-
यह काफी छोटे आकार का स्केनर होता है। इस स्केनर को हाथ के द्वारा चलाया जाता है । इसका उपयोग छोटी-छोटी इमेज को स्केन करने के लिये किया जाता है ।
II)Flat bad Scanner :-
यह स्केनर काफी बड़े आकार का होता है इसकी नार्मल साईज ए-4 रहती है और जरूरत पड़ने पर इससे भी बड़े स्केनर मार्केट में उपलब्ध हैं। यह स्केनर प्लेट रहता है। इसमें लेजर वीम अपने आप मूव करती है जिसके कारण इमेज की कापी कम्प्यूटर में स्टोर हो जाती है।
4. OCR (Optical Character Reader) क्या है
यह एक स्पेशल डिवाइस है। इसका उपयोग हर जगह नहीं किया जाता है। इसके द्वारा स्पेशल केरेक्टर को रीड करवाया जाता है जिनको कि आप्टीकल करेक्टर भी कहा जाता है। आप्टीकल केरेक्टर के अंतर्गत यह डिवाइस ब्लैक पोर्शन को रीड करती है और व्हाईट पोर्शन को नहीं पढ़ती है। ब्लैक पोरशन के लिये कम्प्यूटर में 1 लिखा जाता है और व्हाईट पोर्शन के लिये 0 लिखा जाता है।
5. OMR (Optical Mark Reader) क्या है
यह एक स्पेशल डिवाइस है। जिसका उपयोग OMR Sheet के डाटा को पढ़ा जाता है। यह डिवाईस सीट के उसी डाटा को पढ़ती है जिन जगहों पर स्पेशल करेक्टर बने रहते हैं।
6. MICR [Magnetic Ink Character Reader] क्या है
यह भी एक स्पेशल डिवाईस है। इसका उपयोग बैंकों में किया जाता है। इसके द्वारा MICR Number को रीड कराया जाता है । इनके द्वारा चेकों/ ड्राफ्ट की वैलिडिटी को चेक किया जाता है। वैलिडिटी से तात्पर्य है कि वह ओरिजनल है या डुप्लीकेट है । एम.आई.सी.आर.
फॉन्ट स्टाईल यूज होती हैं।
a) E 13 B Font. b) CMC 7 Font
a)E 13 B Font:-
यह स्टाईल यू.एस.ए. इण्डिया में यूज होती है । इसमें 0 से 9 तक के नम्बर होते हैं और चार र्पेशल करेक्टर प्रयोग किये जाते हैं जो कि नम्बर के आगे पीछे लगाये जाते हैं।
उदाहरण:- स्पेशल करेक्टर “23”
b)CMC 7 Font:-
यह स्टाईल यूरोप में यूज होती है । इसमें 0 से 9 तक के नम्बर, A से z तक के अल्फाबेट तथा पॉचं स्पेशल केरेक्टर यूज होते हैं ।
7. लाइट पेन क्या है
यह एक फी हैण्ड राईटिंग पेन है, इस पेन को यूजर अपने हाथ के मुताबिक चला सकता है। इसका उपयोग सिगनेचर करने के लिये किया जाता है। यह पेन सी.पी.यू. से कनेक्ट रहता है।इस पेन को मॉनीटर की स्क्रीन पर चलाया जा चलाया जा सकता है। या इसको लाईट पेन पैड के ऊपर चलाया जा सकता है।इसके अंदर विद्युत की तरंगें रहती हैं। जब इसको स्क्रीन पर चलाते हैं तो अपने आप इमेज बनने लगती है।
8. Voice क्या है
यह भी एक इनपुट डिवाईस है। इसको भी कम्प्यूटर के अंदर डाला जा सकता है मगरइसके लिये माईक्रो फोन की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि voice के सिगनल एनालॉग के रूप में होते हैं और माईक्रोफोन के द्वारा इन सिगनल को डिजिटल में परिवर्तित कर दिया जाता है।
9. Digital Camera क्या है
इस डिवाईस के द्वारा कम्प्यूटर के अंदर स्टोर फोटो को डाल राकते हैं। यह कैमरा कम्प्यूटर के साथ भी चलाया जा सकता है और बगैर कम्प्यूटर के भी चलाया जा सकता है। बगैर कम्प्यूटर के चलाने के लिये फ्लापी डिस्क का प्रयोग किया जाता है और जहाँ कम्प्यूटर से चलाया जाता है तब कैमरा को सीधे कम्प्यूटर से जोड़ते हैं और जो भी फोटो खींची जाती है वह सीधे कम्प्यूटर में स्टोर होती है ।
10. Web Camera क्या है
यह एक ग्राफिकल इनपुट डिवाईस है। इसके द्वारा किसी भी पिक्चर को कम्प्यूटर के अंदर डाल सकते हैं। इसका सबसे ज्यादा उपयोग इंटरनेट में किया जाता है। इस कैमरा को आन लाईन कैमरा भी कहते हैं। क्योंकि इस कैमरे के सानने होने वाली गतिविधियों को कम्प्यूटर के अंदर स्टोर करता है।
11. Bar Code Reader क्या है
यह एक स्पेशल डिवाईस है । इसके द्वारा बार को रीड कराया जाता है। बार कोड के अंदर आईटम का मेन्युफैक्चिरिंग नम्बर व आईटमकोड नम्बर छुपा रहता है। बार कोड रीडर डिवाईस से बारों को रीड करने के बाद यह पता कर सकते हैं कि प्रोडक्ट ओरिजनल है या डुप्लीकेट है
12. Joy Stick क्या है
Joy Stick को मैजिक स्टिक भी कहा जाता है। आज इस डिवाईस का उपयोग कम्प्यूटर में नहीं किया जाता है। इस डिवाईस में एक डन्डी रहती है जिसको गाड़ी के गेयर की तरह चारों ओर घुमा सकते हैं। इस डन्डी को घुमाने से स्क्रीन पर माउस पॉइन्टर घूमता था मगर अब इसकी जगह माउस का उपयोग होने लगा है।
FAQ
Q.1 इनपुट डिवाइस के 12 उदाहरण
Ans :-1. Keyboard
2. Mouse
3. Scanner
4. Optical character reader
5. Optical mark reader
6. Magnetic lnk character reader
7. Light pen
8. Voice
9. Digital camera
10. Web camera
11. Bar code reader
12. Joy stick
2. इनपुट यंत्र को हिंदी में क्या कहते हैं?
उत्तर:- निवेश यंत्र (input device) किसी कम्प्यूटर या कम्प्यूटर प्रणाली से जुड़ा एक ऐसा यंत्र होता है जो किसी प्रयोगकर्ता या अन्य प्रणाली से किसी कम्प्यूटर तक सूचना ले जाए। माउस और कुंजीपटल (कीबोर्ड) ऐसे यंत्रों के उदाहरण हैं
3. ओएमआर कौन सा डिवाइस है?
उत्तर:-OMR. इसका पूरा नाम Optical Mark Reader है। यह एक ऐसी डिवाइस है जो OMR Sheet पर पेन्सिल या पेन के चिन्ह की उपस्थिति और अनुपस्थिति की जाँच की जाती है
4. कीबोर्ड को हिंदी में क्या कहते है?
उत्तर:- Keyboard एक प्रकार का इनपुट डिवाइस है. जिसे हिंदी में हम कुंजीपटल भी कहते हैं. Keyboard में प्रयोग होने वाले बटन की सहायता से हम कंप्यूटर को निर्देश भेजते हैं. Keyboard का मुख्य रूप से उपयोग टेक्स्ट लिखने के लिए करते हैं.
हमें उम्मीद है कि आपको मेरा article जरूर पसंद आया होगा! Input Devices क्या है और कितने प्रकार के होते हैं? हमे कोशिश करता हूं कि रीडर को इस विषय के बारे में पूरी जानकारी मिल सके ताकि वह दूसरी साइड और इंटरनेट के दूसरे article पर जाने की कोशिश ही ना पड़े। एक ही जगह पूरी जानकारी मिल सके।
आपको इस article के बारे में कुछ भी प्रश्न पूछना हैै तो हमें नीचे comments कर सकते हैं