हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय | Hardik Pandya Biography in Hindi

पूरा नाम हार्दिक हिमांशु पांड्या
उपनाम सताना
जन्म तारीख11अक्टूबर 1993
उम्र29
जन्मस्थानचोर्यासी, सूरत, गुजरात, भारत
गृह स्थानवडोदरा, गुजरात, भारत
स्कूल का नामएमके हाई स्कूल, बड़ौदा
शैक्षिक योग्यता9वीं कक्षा
पेशाक्रिकेटर (ऑलराउंडर)
लंबाई (Height)फुट इंच में- 6′ 0″
आंखो का रंगगहरे भूरे रंग
बालों का रंगकाली राशि
धर्महिन्दू धर्म
जातिब्राह्मण
अंतर्राष्ट्रीय शुरुआतवनडे- 16 अक्टूबर 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ
टेस्ट- 26 जुलाई 2017 श्रीलंका के खिलाफ
T20I- 26 जनवरी 2016 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
बल्लेबाजीदांए हाथ से काम करने वाला
बॉलिंग शैलीदायां हाथ तेज
गर्लफ्रेंडनतासा स्टेनकोविक
वैवाहिक स्थितिविवाहिक
शादी की तारीख01-01-2020
कोच / मेंटरअजय पवार
वजन/भार68 कि०ग्रा०

हार्दिक पंड्या का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन ( Born & Early life )

हार्दिक पंड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत शहर में हुआ था शुरुआत में हार्दिक के पिता एक छोटा मोटा कार इंसोरेंस का काम करते थे लेकिन अपने दोनों बेटो के क्रिकेट करियर को सही दिशा देने के लिए उनके पिता अपने पूरे परिवार के साथ वडोदरा में शिफ्ट हो गए.

हार्दिक पंड्या का परिवार ( Hardik pandya Family)

पिता का नाम (Father’s Name)स्वर्गीय हिमांशु पंड्या
माता का नाम (Mother’s Name)नलिनी पंड्या
भाई का नाम (Brother’s Name)क्रुणाल पांड्या ( क्रिकेटर)
पत्नी का नाम (Wife’s Name)नतासा स्टेनकोविक (सर्बियाई अभिनेत्री और मॉडल)
लड़की का नाम (Daughter’s Name)अगस्त्या

हार्दिक पांड्या की शादी कब हुई

1 जनवरी 2020 को हार्दिक पांड्या ने सर्बियाई एक्ट्रेस नतासा स्टेनकोविक के साथ अपनी सगाई की पुष्टि की है । सोशल मीडिया पर अपलोड की गई तस्वीरों में नतासा को हाथ में अंगूठी पहने देखा जा सकता है ।

हार्दिक पांड्या ने 2020 में लॉकडाउन के दौरान नतासा स्टेनकोविक से शादी की । उन्होंने 31 मई , 2020 को नतासा से अपनी शादी की घोषणा की । हार्दिक पांड्या की उम्र 29 साल है । अब उनका एक बच्चा भी है

हार्दिक पांड्या फोटो

हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय

हार्दिक पंड्या का क्रिकेट करियर ( cricket career)

हार्दिक पंड्या को भारतीय टीम के लिए पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका साल 2016 के अंत में मिला जब उनकी बल्लेबाजी का बढ़िया प्रदर्शन देखकर उनको इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में शामिल किया गया लेकिन मैच खेलने से पहले खुद को नेट प्रेक्टिस के दौरान चोटिल कर लिया जिस कारण उन्हें टीम से बाहर बैठा दिया गया

साल 2017 में उनके नाम की एक बार फिर से सिफारिश की गयी और जुलाई 2021 उनको श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में शामिल कर लिया गया और इस तरह हार्दिक पंड्या ने अपना पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम की तरह से श्रीलंका के खिलाफ 26 जुलाई 2017 में खेला

श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में उन्होंने अपना पहला शतक लगाया और लंच ब्रेक से अपना पहला शतक लगाकर पहले भारतीय क्रिकेटर बनने एक रिकॉर्ड बनाया। हार्दिक के नाम इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक 26 रन बनाने का भी रिकॉर्ड है

हार्दिक पंड्या का वनडे करियर

16 अक्टूबर 2016 हार्दिक पंड्या को भारतीय टीम की तरफ से अपना पहला वनडे मैच खेलने का मौका मिला। यह मैच इन्होने न्यूजीलैंड के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला जिले के स्टेडियम में खेला था हार्दिक पंड्या को उनके पहले वनडे मैच में ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था ऐसा करने वाले वे चौथे भारतीय खिलाडी बने थे पहले मैच में हार्दिक पंड्या ने 32 गेंदों पर 36 रन बनाये थे

हार्दिक पंड्या का टी20

पंड्या ने 22 साल की उम्र में अपना पहला टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 जनवरी 2016 को खेला था जिसमे इन्होने दो विकेट भी चटकाए थे। हार्दिक पंड्या एक ही मैच में 4 विकेट लेने वाले और 30 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय होने का रिकॉर्ड बनाया।

हार्दिक पंड्या का IPL करियर

अगर कोई एक चीज है जो हार्दिक पांड्या को अन्य युवा क्रिकेटरों से अलग करती है, तो वह है उनका अपार आत्म-विश्वास। तेजतर्रार बड़ौदा ऑलराउंडर कभी भी दबाव को अपने खेल को प्रभावित नहीं होने देता, बल्कि ऐसी स्थितियों का आनंद लेता है। एक बड़ा हिटर और तेज गेंदबाजी करने वाला ऑलराउंडर, हार्दिक उन सभी बॉक्स को पूरा करता है जो एक टीम एक ऑलराउंडर से चाहती है। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं थी कि आईपीएल 2015 में एक सफल रन के बाद उन्हें भारतीय एकदिवसीय और टी20 टीम में तेजी से ट्रैक किया गया था। आरसीबी के खिलाफ अपने पहले आईपीएल खेल में, उन्होंने दूसरी गेंद का सामना करते हुए छक्का लगाया। हालाँकि, उनकी क्षमता का सही मायने में पता चला जब उन्होंने मुंबई इंडियंस को सीएसके के खिलाफ आठ गेंद में 21 रन बनाकर जीत दिलाई, जब टीम को दो ओवर में 30 रन चाहिए थे। तब से वह मुंबई इंडियंस लाइन-अप में एक महत्वपूर्ण दल रहे हैं। इस साल हालांकि वह नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स के लिए कप्तान के रूप में पदार्पण करेंगे। हार्दिक एक ऐसे पक्ष का नेतृत्व करेंगे जो युवाओं और अनुभव के अच्छे मिश्रण का दावा करता है। एक ऑलराउंडर के रूप में उनकी साख जगजाहिर है लेकिन वह इस नई फ्रेंचाइजी का नेतृत्व कैसे करेंगे? केवल समय ही बताएगा।

हार्दिक पंड्या की संपत्ति

1. हार्दिक पंड्या का जन्म कब हुआ था?

Ans 11 October 1993

2. पांड्या की उम्र कितनी है?

Ans 29 years

3. हार्दिक पांड्या कहां के रहने वाले हैं

Ans गुजरात के वडोदरा के पॉश इलाके दिवालीपुरा

4.हार्दिक पांड्या की पत्नी

Ans Nataša Stanković

5. हार्दिक पांड्या की पत्नी किस देश की है

Ans Serbian

Leave a Comment