अवेश खान जीवन परिचय ,उम्र, हाईट | Avesh Khan Biography in Hindi

अवेश खान जीवन परिचय

पूरा नामआवेश खान
जन्मदिन13 दिसंबर 1996
जन्म स्थानइंदौर, मध्यप्रदेश, इंडिया
आयु/उम्र25 वर्ष
पेशाक्रिकेटर
हाइट5 फीट 11 इंच
धर्मइस्लाम
नेट वर्थ40 करोड़
राष्ट्रीयताभारतीय
स्कूलएडवांस्ड एकेडमी, इंदौर
कॉलेजपुनर्जागरण कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, इंदौर
शैक्षिक योग्यताबैचलर ऑफ कॉमर्स
आईपीएल टी20 डेब्यूरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
वजन75 किलोग्राम
आंखों का रंगकाले
बालों का रंगकाला
वैवाहिक स्थितिसिंगल
बल्लेबाजीदाहिने हाथ का बल्ला
गेंदबाजीदाएं हाथ के मध्यम-तेज

आवेश खान का प्रारंभिक जीवन

आवेश खान का जन्म 13 दिसंबर 1996 को इंदौर में हुआ था. उनके पिता का नाम आशिक खान हैं. उनके भाई का नाम असद खान है. आवेश खान ने अपनी स्कूल की शिक्षा उन्नति अकादमी, इंदौर से करीब है , जिसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई रेनेसां कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, इंदौर से कॉमर्स की डिग्री प्राप्त की है

आवेश के पिता ने भी घरेलू स्तर पर क्रिकेट खेला और छोटे आवेश पिता से प्रेरित होकर बचपन से ही क्रिकेट खेलने लगे इसके बाद 13 वर्ष की आयु में आवेश ने मशहूर Indore Gold Club को ज्वाइन किया पूर्व भारतीय बल्लेबाज के अंडर कोचिंग प्राप्त किया आवेश ने अपनी स्कूली शिक्षा और कॉलेज भी इंदौर से किया।

आवेश खान की प्रारंभिक शिक्षा

आवेश खान ने अपनी स्कूल की शिक्षा उन्नति अकादमी, इंदौर से करीब है , जिसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई रेनेसां कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, इंदौर से कॉमर्स की डिग्री प्राप्त की है

आवेश खान का क्रिकेट करियर

मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज अवेश खान गेंद को दोनों तरफ से गेंद घुमा सकते हैं और औसत शॉर्ट गेंद डाल सकते हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज, जिन्होंने 2014 में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया और 2016 में ICC अंडर 19 विश्व कप में भारत के लिए खेले, ने अपनी क्रिकेट यात्रा में बड़े पैमाने पर प्रगति की है और अब उन्होंने टीम इंडिया में पदार्पण किया है। 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल में पदार्पण करने वाले अवेश ने दिल्ली कैपिटल्स को स्थानांतरित कर दिया – क्रिकेट का एक प्रभावशाली ब्रांड खेल रहे थे – अब INR 10 करोड़ में खरीदे जाने के बाद LSG रंगों का दान करेंगे। LSG के साथ मैच खेलती टोटल 48 विकेट ली है

सिलेक्ट ने आवेश खान का आईपीएल में प्रदर्शन देखते हुए उनको इंडिया टीम में t20 टीम में शामिल कर लिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेलते होने कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसके बाद उन्हें कई सीरीज में मौका मिला उसमें उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन करके दिखाएं जिसके साथ साथ उन को एशिया टीम 2022 की टीम में चुना गया है अब वह इसमें अपना प्रदर्शन करके बताएंगे

आवेश खान का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच

अभी तक नहीं टेस्ट डेब्यू – अभी तक नहीं

T20I डेब्यू – 20 फरवरी 2022, वेस्टइंडीज के खिलाफ

आईपीएल डेब्यू – 14 मई 2017 को रॉयल चैलेंजर्स के लिए

आवेश खान का Net Worth

Avesh Khan का कुल Net Worth साल 2021 – 22 में 40 करोड़ है उनकी नेटवर्थ 2019-2020 में काफी बढ़ रही है। अवेश खान की आय का स्रोत सबसे ज्यादा उनकी एक सफल क्रिकेट की है

FAQ

1.आवेश खान आईपीएल 2021 विकेट

Ans 24 लिए है और टोटल विकेट 48 है आईपीएल करियर में

2.आवेश खान की उम्र क्या है?

Ans 25 वर्ष (13 दिसंबर 1996)

3.आवेश खान कहाँ का है?

Ans इन्दौर , मध्य प्रदेश ,भारत

4.क्या आवेश खान भारत के लिए खेले?

Ans मैच 15 T20 13 विकेट लिए हैं

Leave a Comment