गूगल फॉर्म (Google forms) क्या है
यहां गूगल का एक बेसिक ऑनलाइन फ्री टूल है जिसकी सहायता से हम ऑनलाइन फॉर्म किसी भी तरह के बना सकते हैं इसे गूगल फॉर्म कहते हैं
गूगल फॉर्म (Google Form) कौन-कौन से फॉर्म तैयार किए जा सकते हैं
गूगल फॉर्म (Google Form) की सहायता से आप निम्न प्रकार के ऑनलाइन फॉर्म तैयार कर सकते हैं –
- ऑनलाइन सर्वे फॉर्म (Online survey Form)
- ऑनलाइन क्विज फॉर्म (Online Quiz Form)
- ऑनलाइन रिव्यू फॉर्म (Online review Form)
- पार्टी इनविटेशन फॉर्म (Party invocation Form)
- कॉन्टेक्ट फॉर्म (Contact Form)
- बॉयोडाटा फॉर्म (Bio data Farm)
- ऑनलाइन जॉब फॉर्म (Online job Form)
- फाइल अपलोड फॉर्म (File upload Form)
गूगल फॉर्म (Google Form) कैसे लॉगिन कर सकते हैं
गूगल फॉर्म को बनाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर जाए और वहां पर सर्च बॉक्स में गूगल फॉर्म को टाइप करें गूगल फॉर्म की हेड लाइन पर क्लिक करें फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा और गूगल फॉर्म पर क्लिक करें फिर आपके सामने का नया पेज ओपन होगा उसमें आपको वह गूगल फॉर्म को आप बड़ी आसानी से अपनी जीमेल आईडी के दवारा लॉगिन कर सकते हैं उसके बाद आपको गूगल फॉर्म के होम पेज पर चले जाएंगे जहां पर आपको कुछ फीचर्स के साथ कुछ टेंपलेटस भी मिलेंगे जिसकी सहायता से आप अपना गूगल फॉर्म को बना सकते हैं
गूगल फॉर्म कैसे बनाएं जा सकता है
सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में कोई ब्राउज़र खोल सकते हैं उसके बाद आपको गूगल फॉर्म को सर्च करना है इसके बाद सबसे पहले आने वाला रिजल्ट पर क्लिक करना है आपको प्रमुख दो ऑप्शन दिखाई देंगे पहला आपको प्रश्न यूज़र के लिए और दूसरा आपको बिजनेस यूजर के लिए दिखाई देगा चलिए हम पहले ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ते हैं
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा आपको सबसे पहले और नया गूगल फॉर्म बढ़ाने के लिए होम पेज पर बाई तरफ से ब्लैक ऑप्शन पर क्लिक देख रहे plus के Icon पर क्लिक कीजिए
आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा plus Icon पर क्लिक करने के बाद आपको एक गूगल फॉर्म दिखाई दे रहा होगा जो कि बिल्कुल ब्लैक होता है
इसके बाद आपको गूगल फोन objective question तैयार करते हैं इसके बाद आपको क्वेश्चन ऑप्शन में आ जाएंगे
इसके बाद आपको description पर अपना गूगल फॉर्म से संबंधी जानकारी भरना है इसके बाद आपको आप जब objective question का पहला विकल्प ऐड करना है objective question के रिकॉर्डिंग आप दिया गया ऑप्शन चून सकते हैं
गूगल फॉर्म बनाने के लिए प्रमुख विकल्प कौन-कौन से हैं
गूगल फॉर्म (Google Form) में 11 प्रकार के Questions बनाने के लिये Option मिलेगें जो इस प्रकार है –
- शॉर्ट आंसर (Short answer)
- पैराग्राफ (Paragraph)
- मल्टीपल चॉइस (Multiple Choice)
- चेकबॉक्स (Checkbox)
- ड्रॉपडाउन (Drop down)
- फाइल अपलोड (File upload)
- लाइनर स्केल (Linear scale)
- मल्टीपल चॉइस ग्रिड (Multiple Choice Grid)
- टिक बॉक्स ग्रिड (Tick box grid)
- डेट (date)
- टाइम Time
हमें उम्मीद है कि आपको मेरा article जरूर पसंद आया होगा! गूगल फॉर्म क्या है और हम इसे किस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं हमे कोशिश करता हूं कि रीडर को इस विषय के बारे में पूरी जानकारी मिल सके ताकि वह दूसरी साइड और इंटरनेट के दूसरे article पर जाने की कोशिश ही ना पड़े। एक ही जगह पूरी जानकारी मिल सके।
आपको इस article के बारे में कुछ भी प्रश्न पूछना हैै तो हमें नीचे comments कर सकते हैं
Nice google form
Thenks you