पवन चक्की किस तरह से काम करता है ? | How does a windmill work in Hindi

 पवन चक्की किस तरह से काम करता है ? 

भारत में गैर – पारम्परिक ऊर्जा स्रोतों में पवन ऊर्जा का प्रमुख स्थान है । पवन ऊर्जा एक ऐसे स्रोत के रूप में उभर कर आया है , जो ऊर्जा की आवश्यकता व उपलब्धता के मध्य के अन्तर को कम करने में सहायक होगा । जैसा कि हम जानते हैं कि सूर्य से आने वाली ऊष्मीय ऊर्जा के कारण वातावरण का कुछ भाग गर्म हो जाता है जिससे वायु गर्म होकर ऊपर उठती है व उसका स्थान ठण्डी वायु ले लेती है और यही प्रक्रिया निरन्तर चलती रहती है । इस कारण ही वायु के विशाल द्रव्यमान के चलने के कारण इसमें गतिज ऊर्जा होती है जिसे पवन ऊर्जा कहते हैं । इस ऊर्जा का उपयोग बिजली बनाने में व कुएँ से पानी पम्प करने आदि में मुख्यतया किया जाता है । पवन ऊर्जा आधारित उपकरण मापक यन्त्र एवं ऊर्जा परिवर्तक है । ऊर्जा परिवर्तक के अन्तर्गत पवन चक्की एवं पवन टरबाइन जनित्र आते हैं ।

पवन चक्की द्वारा विद्युत शक्ति किस तरह उत्पादन होती हैं

वायु टरबाइन ( wind turbine ) द्वारा प्राप्त पवन ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलना सौर ऊर्जा की अपेक्षा सरल कार्य है । इस हेतु एक पवन चक्की इत्यादि के साथ विद्युत जनित्र ( generator ) को जोड़कर सीधे ही वायु टरबाइन की घूर्णन गति अर्थात् पवन ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जा सकता है । उपरोक्त क्रिया तभी सम्भव है जब वायु का प्रवाह टरबाइन के ब्लेड्स के विपरीत हो तथा ब्लेड्स एक ही अक्ष पर घूर्णन जोकि विभिन्न प्रकार की होती है । जैसे – मल्टी ब्लेड्स पवन चक्की , सेल टाइप पवन चक्की , डच टाइप पवन चक्की , डेरियस पवन चक्की करने लगे ।  

 पवन चक्की किस तरह से काम करता है ? 

पवन चक्की शक्ति संयन्त्र के मुख्य भाग कौन-कौन से है

पवन ऊर्जा शक्ति संयन्त्र के मुख्य भाग पवन चक्की शीर्ष , रोटर टरबाइन , जनित्र , सपोर्टिग संरचना तथा नियंत्रक है जिनका वर्णन निम्न है  

पवन चक्की शीर्ष Wind mill head 

यह भाग रोटर की हाउसिंग तथा रोटर की विवरिंग को सहारा ( support ) देता है । इसके अलावा कुछ नियन्त्रण यन्त्रावलियों की हाउसिंग के लिए स्थान भी उपलब्ध कराता है । यह सभी दिशाओं में कार्य कर सकती है । 

रोटर टरबाइन Rotor Turbine 

रोटर टरबाइन पवन चक्की का महत्त्वपूर्ण भाग होता है । मशीनों में रोटर का लाभ यह है कि पवन गति की सभी दिशाओं में मशीन कार्य करती है ।

 जनित्र Generator 

जनित्र विद्युत ऊर्जा का उत्पादन करता है । वायु जनित्र प्रणालियों के लिए समकालिक जनित्र उपयुक्त होते है क्योकि यह बहुउपयोगी और बड़े आकार वाले होते है । अत : स्थिर गति के लिए प्रेरण या स्थिर चुम्बकीय प्रकार के जनित्र का उपयोग किया जाता है ।

 सपोर्टिग संरचना Supporting Structure 

पवन चक्की के सपोर्ट के लिए विभिन्न सपोर्ट टावरों का उपयोग किया जाता है ; जैसे- कैची टावर , पोल टावर , प्रबलित कंक्रीट टावर , सैल ट्यूब टावर इत्यादि ।

नियन्त्रक Controller 

वायु टरबाइन जनित्र के लिए उपयुक्त नियन्त्रण प्रणाली रोटर की स्थिति व यन्त्र को शुरू व बन्द करना है । नियन्त्रण प्रणाली में सेन्सर , निर्णायक तत्त्व , प्रेरक आदि अवयव होते हैं । 

पवन चक्की के लाभ और हानि क्या क्या है

लाभ  Advantages

• इस ऊर्जा का भण्डार असीमित है । 

• पवन ऊर्जा एक ऐसा ऊर्जा स्रोत है , जो वायु प्रदूषण नहीं फैलाता है । 

• पवन ऊर्जा का मितव्ययी स्रोत है क्योंकि इनपुट रूपी पवन ( wind ) की कमी नहीं है । 

हानियाँ Disadvantages

• पवन ऊर्जा , पवन के बहने की गति पर निर्भर करती है । यदि पवन धीरे बह रही है , तो पवन ऊर्जा से प्राप्त शक्ति कम होगी 

• पवन ऊर्जा फार्म बनाने में अधिक व्यय आता है। 

• पवन चक्की से चिड़ियों ( birds ) को खतरा रहता है। 

हमें उम्मीद है कि आपको मेरा article जरूर पसंद आया होगा! पवन चक्की किस तरह से काम करता है ? हमे कोशिश करता हूं कि रीडर को इस विषय के बारे में पूरी जानकारी मिल सके ताकि वह दूसरी साइड और इंटरनेट के दूसरे article पर जाने की कोशिश ही ना पड़े। एक ही जगह पूरी जानकारी मिल सके।

आपको इस article के बारे में कुछ भी प्रश्न पूछना हैै तो हमें नीचे comments कर सकते हैं

Leave a Comment