निखत जरीन का जीवन परिचय,भारतीय महिला मुक्केबाज, उम्र, परिवार, कद, बॉयफ्रेंड, नेटवर्थ
नाम :- निखत जरीन (Nikhat Zareen)
जन्म (Birth) :- 14 जून 1996
जन्म स्थान :- तेलंगाना, भारत
उम्र :- 25 वर्ष
गृहनगर :- निजामाबाद, तेलंगाना, भारत
पेशा :- मुक्केबाज (Boxer)
कद :- 1.93 m
वजन :- 52 kg
कोच :- इमानी चिरंजीवी , आरवी राव – द्रोणाचार्य पुरस्कार
स्कूल :- निर्मला हृदय गर्ल्स हाई स्कूल, निजामाबाद
वैवाहिक स्थिति :- अविवाहित
धर्म :- मुस्लिम
राष्ट्रीयता :- भारतीय
नेटवर्थ :- 1-5 MILLION
निखत ज़रीन का जन्म
निखत ज़रीन का जन्म 14 जून 1996 को निज़ामाबाद, तेलंगाना में हुआ था। उसकी तीन बहनें हैं। उन्हें उनके पिता और उनके चाचा शम्सुद्दीन ने बॉक्सिंग से परिचित कराया था, जो एक बॉक्सिंग कोच हैं। जरीन ने 13 साल की उम्र में ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। जरीन ने बाद में द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता आई.वी. राव. उनके जुनून और कड़ी मेहनत ने उन्हें बॉक्सिंग की दुनिया में पहली जीत दिलाई। उन्होंने 14 साल की उम्र में इरोड में राष्ट्रीय सब-जूनियर मीट में स्वर्ण पदक जीता था।
निखत ज़रीन की शिक्षा
निखत ज़रीन ने निजामाबाद के निर्मला हृदय गर्ल्स हाई स्कूल ,हैदराबाद से अपनी शिक्षा प्राप्त करें । उसके बाद वे हैदराबाद के एवी कॉलेज में बीए की पढ़ाई की ।
निखत ज़रीन की शारीरिक संरचना
ऊंचाई (लगभग) :- 193 सेमी
वजन (लगभग):- 51kg
बालों का रंग :- काला
आंखों का रंग :- काला
शौक :- यात्रा करना
निखत ज़रीन का करियर
निकहत ज़रीन को पिता और उनके चाचा शम्सुद्दीन ने बॉक्सिंग से परिचित कराया था, जो एक बॉक्सिंग कोच हैं। जरीन ने 13 साल की उम्र में ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। जरीन ने बाद में द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता आई.वी. राव. उनके जुनून और कड़ी मेहनत ने उन्हें बॉक्सिंग की दुनिया में पहली जीत दिलाई।
निकहत ज़रीन ने 2010 में 14 साल की आयु में इरोड में राष्ट्रीय सब-जूनियर मीट में स्वर्ण पदक जीतकर, बॉक्सिंग की दुनिया में अपने नाम का आगाज किया जिसके बाद वर्ष 2011 में तुर्की में आयोजित यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप और एआईबीए महिला जूनियर के फ्लाईवेट वर्ग में निखत ने स्वर्ण पदक जीत हासिल किया । उसके बाद साल 2014 में निखत ने बुल्गारिया में आयोजित यूथ बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीता और सर्बिया में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 51 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने जीत हासिल किया। इसके बाद साल 2015 में इन्होंने असम में आयोजित सीनियर वुमन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता के बाद उन्हें वर्ष 2015 में ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप जालंधर ,में ”सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज” का सम्मान मिला। और निखत को खेल 2019 में उत्कृष्टता के लिए JFW पुरस्कार दिया गया।
वर्ल्ड चैम्पियन 2022 में निखत ज़रीन प्रदर्शन
भारतीय मुक्केबाज निखत जरीन 52 किलोग्राम वेट कैटेगरी (52 भारवर्ग) में विश्व चैंपियन बन गईं. उन्होंने एक दिन पहले फाइनल में थाईलैंड की जितपोंग जुटामेंस को 5-0 से हराया. तेलंगाना की निखत भारत की ऐसी पांचवीं महिला मुक्केबाज हैं, जिसने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है.
निखत ज़रीन की उपलब्धियाँ
• वर्ष 2011 में तुर्की में आयोजित यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप और एआईबीए महिला जूनियर के फ्लाईवेट वर्ग में निखत ने स्वर्ण पदक की दावेदारी पेश की ।
• साल 2014 में निखत ने बुल्गारिया में आयोजित यूथ बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीता।
• वर्ष 2014 में ही इन्होंने सर्बिया में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 51 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाबी हासिल की।
• निखत को 2015 में ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप जालंधर ,में ”सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज” का सम्मान मिला।
• साल 2015 में इन्होंने असम में आयोजित सीनियर वुमन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
• जरीन को बैंक ऑफ इंडिया ,एसी गार्ड्स ,हैदराबाद के अंचल कार्यालय में स्टाफ ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है।
• निखत को खेल 2019 में उत्कृष्टता के लिए JFW पुरस्कार दिया गया।