डोमेन नेम क्या हैं? | What are domain names in hindi

 डोमेन नेम क्या हैं? 


डोमेन नेम का मतलब वेबसाइट का नेम होता है डोमेन नेम यह पता चलता है कि यूजर इंटरनेट के माध्यम से  आपकी वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं। यूजर इंटरनेट पर वेबसाइट ढूंढने और पहचानने के लिए डोमेन नेम का प्रयोग किया जाता है। कंप्यूटर IP address का उपयोग करते हैं, जो संख्या की एक श्रृंखला है। डोमेन नेम अक्षरों और संख्याओं का कोई भी संयोजन हो सकता है, और इसका उपयोग विभिन्न डोमेन नेम एक्सटेंशन, जैसे .com,.in,.org,.net इत्यादि हो सकते हैं


किसी भी डोमेन नेम का प्रयोग करने से पहले उसका रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है  प्रत्येक डोमेन नेम अलग-अलग यानी यूनिक हो सकता है । दो वेबसाइट का डोमेन नेम एक जैसा नहीं होता हैं यदि कोई www.rkjkahani.com टाइप करता है, तो यह उसी वेबसाइट पर जाएंगा ना की किसी और वेबसाइट  पर जाएगा ।


डोमेन नेम कितने प्रकार के होते हैं


1. TLD – Top Level Domains

2. CCTLD – Country Code Top Level Domains

3. Third level Domains 

4. Second Level Domains


1. TLD – Top Level Domains


Top Level Domains (TLD) को इंटरनेट में  एक्सटेंशन डोमेन के रूप में भी जाना जाता है। यह किसी भी डोमेन का आखरी भाग है, जहाँ डोमेन नेम समाप्त होता है और इसे पहली बार विकसित किया गया था। यह बहुत SIO  के अनुकूल होने के कारण, यह वेबसाइट को आसानी से रैंक करा सकता है  जैसे, यह Google search इंजन को ज्यादा महत्व दे रहा है।


TLD एक्सटेंशन का उदाहरण

• .com :- Commercial Internet Sites

• .net :- Internet Administrative Site

• .org :- Organization Site

• .edu :- Education Sites

• .firm :- Business Site

• .gov :- Government Site

• .int :-International Institutions

• .mil :- Military Site

• .mobi :- Mobile Phone Site

• .int :-  International Organizations site

• .io :- Indian Ocean 

• .mil :-  U.S. Military site

• .gov :- Government site

• .store  :- A Retail Business site

• .web :- Internet site


2. CCTLD – Country Code Top Level Domains


इस प्रकार के डोमेन का उपयोग किसी विशेष देश के बारे में बताया जाता है यह किसी भी डोमेन का आखरी भाग है, जहाँ डोमेन नेम समाप्त होता है  इसका नाम किसी देश के ISO CODE (नाम के दो अक्षर) के आधार पर रखा गया है।


CCTLD एक्सटेंशन का उदाहरण


• .kh :- Cambodia

• .th :- Thailand

• .cn :- China

• .vn :- Vietnam

• .jp :- Japan

• .sg :- Singapore

• .nz :- New Zealand

• .my :- Malaysia

• .in :- India

• .au :- Australia

• .ae :- Arab Emirates

• .sa :- Saudi Arabia

• .us :- United States

• .uk :- United Kingdom


आपको एक डोमेन नेम  की आवश्यकता क्यों है 


इंटरनेट पर, आपका डोमेन नेम  आपकी वेबसाइट की विशिष्ट पहचान है। किसी भी व्यक्ति, Business या Organization को इंटरनेट उपस्थिति की योजना बनाकर डोमेन नेम  में निवेश करता है अपना स्वयं का डोमेन नेम , वेबसाइट और ईमेल पते होने से आपको और आपके Business को प्रोफेशनल रूप मिलता हैं। Business के लिए डोमेन नेम पंजीकृत करने का एक और कारण कॉपीराइट और ट्रेडमार्क की रक्षा करना, साख बनाना, ब्रांड जागरूकता बढ़ाना और search इंजन स्थिति बनाना है।


डोमेन नेम को पंजीकृत कैसे किया जाता है? 


डोमेन नेम के रूप में किसी शब्द  का उपयोग कर सकते हैं। यदि डोमेन किसी कंपनी के नाम  रख सकते हैं, इससे आपके user के लिए आपको इंटरनेट पर ढूंढना आसान हो जाता है।


यदि आप एक लंबा डोमेन याद रखना कठिन होता है, इसमें अधिक कीवर्ड शामिल हो सकते हैं, जो महत्वपूर्ण है क्योंकि कुछ search इंजन किसी डोमेन नाम में कीवर्ड का उपयोग खोज एल्गोरिदम के हिस्से के रूप में करते हैं। लेकिन उन डोमेन नामों से सावधान रहें जो बहुत लंबे हैं|


वेबसाइट तैयार करने के बाद इंटरनेट पर इसकी उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए साइट को अपने डोमेन नेम की आवश्यकता होती है। यूजर इस डोमेन के नाम का प्रयोग कर इंटरनेट पर आपके द्वारा उपलब्ध उत्पादों तथा सेवाओं को ढूंढने के लिए करते हैं। 


डोमेन के नाम का रजिस्ट्रेशन हम कई विभिन्न कंपनियों के द्वारा कर सकते हैं। ऐसी कंपनियां जो डोमेन के नाम का रजिस्ट्रेशन करवाती हैं उन्हें ‘डोमेन रजिस्ट्रार’ कहा जाता है। डोमेन के नाम का रजिस्ट्रेशन मुख्य रूप से वही कंपनियां अपने माध्यम से करवाती हैं जिनके होस्ट सर्वर पर आप अपना वेबसाइट अपलोड करते हैं। पर पिछले कुछ समय में इस व्यवस्था में बदलाव हुआ है, अब डोमेन रजिस्टर और वेब स्पेस खरीदने के लिए आप अलग अलग कंपनी को चुन सकते हैं|

कुछ लोकप्रिय डोमेन रजिस्ट्रार के नाम निम्नलिखित है।

• Google

• GoDaddy

• NameCheap

• ResellerClub

इनके आलावा भी लाखों ऐसी कंपनी है जिनसे आप अपना डोमेन रजिस्टर करवा सकते हैं |


जब हम किसी डोमेन रजिस्ट्रार की सहायता से अपना डोमेन रजिस्टर कराते हैं तो वह हमें एक निश्चित राशि के बदले में डोमेन कंट्रोल पैनल और उसका यूजर नेम, पासवर्ड उपलब्ध कराता है। इस यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से हम डोमेन कंट्रोल पैनल में login करके वेब स्पेस प्रोवाइडर द्वारा दिए गए Name Server को डोमेन के साथ लिंक कर सकते हैं। वेबसाइट को चालू करने के लिए यह एक अति महत्वपूर्ण कार्य होता है 


Subdomain Name क्या है

आपको तो पता चल गया होगा के डोमेन क्या है, पर subdomain आपके Main Domain Name का एक अंश होता है. subdomain को ख़रीदा नहीं जाता. अगर आप कोई भी Top Level Domains Name खरीद लिया है तो आप उसे Subdomain Names में Divide कर सकते है. जैसे की rkjkahani.com मेरा TLD Name है और मैं इसे Hindi.rkjkahani.com. और English.rkjkahani.com में Divide कर सकता हूँ. ये बिलकुल ही free है इसके लिए आपको कोई Charge नहीं देने पढ़ते हैं.

वैसे तो Domain Names के और भी प्रकार होते है लेकिन आम तोर पे हम Blog/Website बनाने के लिए उनका Use नहीं करते. एक बहुत ही जरुरी बात में आपको बता दूँ की आप Hindi में भी Domains Name खरीद सकते है 


Leave a Comment