हार्डवेयर क्या है
कम्प्यूटर के वे भाग जिन्हे हम देख तथा छू सकते है उन्हे हार्डवेयर कहते हैं. जिनसे मिलकर हमारे कम्प्यूटर का शरीर बनता हैं. जैसे; कीबोर्ड, माउस, केबिनेट, मॉनिटर, प्रिंटर आदि सभी हार्डवेयर है.
मान लीजिए आपको कोई गाना सुनना है तो आप कंप्यूटर के किसी मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर से कोई गाना प्ले करेंगे लेकिन सुनने आपको स्पीकर की आवश्यकता होगी बिना स्पीकर की बिना स्पीकर के आप गाना नहीं सुन सकते हैं इसी प्रकार केवल स्पीकर के होने से ही आप गाना नहीं सुन सकते हैं आपके कंप्यूटर में मल्टीमीडिया एप्लीकेशन होना आवश्यक है किसी गाने को सुनने के लिए अगर आपके कंप्यूटर मल्टीमीडिया एप्लीकेशन नहीं है तो आप कंप्यूटर से कोई गाना प्ले भी नहीं कर सकते हैं
किसी भी हार्डवेयर के बिना, आपका कंप्यूटर मौजूद नहीं है, और इसके बिना नाही आप कोई सॉफ़्टवेयर का उपयोग कर सकते है. अगर SW Computer की आत्मा है तो फिर आपका शारीर Computer का Hardware है. परंतु हकीकत में Hardware से कुछ भी कार्य करवाने के लिए हम Software का उपयोग करते हैं.
कम्प्यूटर हार्डवेयर के प्रकार – Type of Compute Hardware in Hindi?
1. System Unit
2. Input Devices
3. Output Devices
4. Internal Parts
5. Communication Devices
1. System Unit/ CPU
कंप्यूटर की सेंटर प्रोसेसिंग यूनिट सभी अंकगणित संबंधी कार्य करती है ताकि निर्णय लेती है और दूसरी यूनिट के का्यों को निर्यत्रित करती है यह समस्त स्टोरेज उपकरणों को शामिल काती है इसलिए सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को कम्प्यूटर का हार्ट या नवृ सेन्टर हा जाता है उपरोक्त कार्यों को करने के लिए C.PU. में निम्नलिखित सह यूनिट होती हैं
1. कंट्रोल एंड टाइमिंग यूनिट (CTU)
2. एरिथमेटिक एंड लॉजिक यूनिट (ALU)
2. Input Devices
Input Device एक Electronic Device है. यह Computer का एक Part है. हम जिस किसी भी Device के द्वारा कंप्यूटर या personal कंप्यूटर में कुछ भी Input करते हैं. उसे Input device कहा जाता है
Input Devices कितने प्रकार के होते हैं:-
Input Device का प्रयोग कम्प्यूटर में कोई भी जानकारी इनपुट करने के लिये प्रयोग किया जाता है । कम्प्यूटर मे इनपुट के रूप में निम्न लिखित डिवाइस प्रयोग की जाती है।
1. Keyboard
2. Mouse
3. Scanner
4. Optical character reader
5. Optical mark reader
6. Magnetic lnk character reader
7. Light pen
8. Voice
9. Digital camera
10. Web camera
11. Bar code reader
12. Joy stick
3. Output Devices
जिस किसी भी device के द्वारा जब हम Computer में कुछ input करने के बाद, हमें जिस Device में output मिलता है, उसे हम Output device कहते हैं.
वह डिवाइसेस जिसके के द़ारा हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी के रूप में रिजल्ट प्राप्त करते हैं उन्हें आउटपुट डिवाइस कहते हैं हार्ड कॉपी रिजल्ट को प्रिंटर के माध्यम से निकाला जा सकता है और सॉफ्ट कॉपी रिजल्ट मॉनिटर पर देखा पाते हैं।
1. Printer
2. Plotter
3. Moniter
4. Speaker
5. Projector
4. Internal Parts
इन्टरनेट ‘इन्टरनेशनले नेटवर्क’ (Internation. Netwprk) का नंविन रूप है। इन्टरनेट से तात्पर्य एक ऐसे नेटबर्क से हैं, जो दुनिया भर के लागों, करोड़ों कम्प्यूटरों से जुड़ा है, अ्थात् किसी नेटवर्क के कम्प्यूटर से जुड़कर कम्यूनिकेट communicate कर सकता है अर्थान सूचनाओं आदान-प्रदान के जिस नियम का प्रयोग किया जाता है का आदान-प्रदान कर सनता है। उससे transmission control protocol या internet protocol कहते हैं
इन्टरनेट दुनिया भर के अनुसन्धान संस्थानों, विश्वविद्यालयों. सरकारी एजेन्सियों और व्यावसायिक प्रतिष्टानी इत्यादि के लाखों-करोड़ो कम्प्यूटों को आपस में एक नेटवर्क के द्वारा जोड़े रखता है। इन्टरनेट अन्तरांष्टरीय सूचनाओं का तन्त्र है, “जस कारण इसे ‘सूचना राजपथ’ (information super high way) भी कहते हैं।
किसी भी कम्प्यूटर को इन्टरनेट से जोड़ने के लिए टेलीफोन लाइन को इन्टरनेट सर्विस प्रोबाइइर से जोड़ना पड़ता है। तत्पश्चात ही कंप्यूटर इन्टरनेट से मिलने पाली समस्त सेवाओं और सुचनाओं को प्रस्तुत करने में सक्षम होता है, भारत में इन्टरनेट सेवा का सर्वंप्रथम उपयोग 15 अगस्त 1995 को विदेश सचार निगम लिनिटेड द्वारा किया गया था जिसका संक्षिप्त रूप VSNL है। परन्तु बाद में अन्य कम्पनियों द्वारा भी इसका उपयोग प्रमुख रूप से होने लगा। इनमें से कुछ मुख्य कन्पनियां निम्नलिित हैं
1. VSNL (विदेश संचार निगम लिमिटेड)
2. BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड)
3. MTNL (महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड)
4. सत्यम ऑनलाइन
5. मन्त्रा ऑनलाइन इत्यादि।
5. Communication Devices
इन उपकरणों में हम उन डिवाइसेस को रखते है, जो एक कम्प्युटर को दूसरे कम्प्युटर से संपर्क करने के योग्य बनाते है. इस श्रेणी में सबसे प्रचलित उपकरण Modem है.