उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2021: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लाभ व प्रक्रिया | Uttar Pradesh Mathrubhumi Yojana 2021: Online Registration, Benefits and Process in hindi

 यूपी मातृभूमि योजना 2021 क्या है


उत्तरप्रदेश सरकार के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के द्वारा वर्चुअल मीटिंग के दौरान उत्तरप्रदेश मातृभूमि योजना को शुरू करने का ऐलान किया गया है। इस योजना  से  उत्तरप्रदेश का कोई भी निवासी ग्रामीण बुनियादी विकास की परियोजनाओं में हिस्‍सा ले सकेगा। जो नागरिक सरकार के विकास कार्य परियोजना में अपना पैसा लगाना चाहता है उसे इस परियोजना की लागत का कुल 50 फीसदी खर्च देना होगा जबकि शेष का 50 फीसदी हिस्‍सा राज्‍य सरकार स्‍वयं वहन करेगी। विकास योजना मे अपनी हिस्‍सेदारी देने वाले व्‍यक्ति को यह छूट मिल सकती है कि  वह इस योजना का नाम अपने या अपने परिवार जन के नाम पर रख सकता है। राज्‍य के मुख्‍यमंत्री द्वारा ग्राम्‍य विकास एवं पचांयती राज विभाग को योजना को लागू करने सबंधी आवश्‍यक दिशा-निर्देश दे दिए गए है।


यूपी मातृभूमि योजना 2021 की विशेषताएं


• इस योजना  से गांवों में होने वाले infrastructure विकास के विभिन्न कार्यों में नागरिकों को सीधे हिस्सेदारी प्रदान की जा सकती है।

• परियोजना पर होने वाला कुल लागत का 50% खर्च सरकार द्वारा वहन किया जा सकता है एवं शेष 50% खर्च नागरिक की ओर से प्रदान किया जा सकता है।

• इस योजना से हिस्सा बनने पर व्यक्ति परियोजना का नाम सहयोगी व्यक्ति की इच्छा अनुसार रखा जाएगा।

• इस योजना में व्यक्ति योजना पर होने वाला आधा खर्च वाहन करके परियोजना का पूरा श्रेय प्राप्त कर सकता है।

• इस योजना की औपचारिक शुरुआत के लिए ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग को कार्य योजना दिखाने के निर्देश भी सरकार द्वारा प्रदान कर दिए गए हैं।

• इस योजना  से मुख्यमंत्री जी द्वारा यह भी जानकारी मिलेंगी कि सरकार गांवों में सामाजिक विकास के लिए लगातार कार्यरत है।

• इस योजना  से गांवों में स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी, Library, Stadium, Gymnasium, ओपन जिम, पशु नस्ल सुधार केंद्र, fire service station आदि की स्थापना की जा सकेगी।

• इसके अलावा Installation of CCTV, Solar Light,, सीवरेज के लिए एसटीपी प्लांट लगवाने में भी नागरिकों की भागीदारी होगी।


यूपी मातृभूमि योजना 2021 Official Website


सीएम योगी आदित्यनाथ ने की ‘यूपी मातृभूमि योजना की Official Website अभी तक लॉन्च नहीं की गई है ऐसी स्थिति में आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। जैसे ही इस योजना की Website के बारे में जानकारी प्राप्त होगी हम इसे आर्टिकल में अपडेट कर देंगे।


उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2021 महत्वपूर्ण दस्तावेज


• आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए

• आधार कार्ड

• निवास प्रमाण पत्र

• आय का प्रमाण

• आयु का प्रमाण

• राशन कार्ड

• पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

• मोबाइल नंबर

• ईमेल आईडी


यूपी मातृभूमि योजना 2021 आवेदन 


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को लागू कर दिया गया है लेकिन अभी तक इसमें आवेदन की जानकारी अभी तक भी नहीं दी गई है और ना ही ऑफलाइन! इसलिए इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको पहले थोड़ा इंतजार करना होगा। इस योजना की कुछ भी जानकारी आती है इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी मिल जाएगी 


उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2021 का उद्देश्य


उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2021 का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना है। इस योजना  से गांवों में होने वाले अवस्थापना विकास के विभिन्न कार्यों में नागरिकों को सीधे हिस्सेदारी प्रदान की जा सकती है। इन परियोजनाओं का 50% खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा एवं 50% खर्च नागरिक की ओर से प्रदान किया जाएगा। इसके बदले में परियोजना का नाम सहयोगी व्यक्ति की इच्छा के अनुसार रखा जा सकता है। इस योजना  से नागरिक विकास कार्यों में वित्त सहायता प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना गांवों का विकास करने में भी एक  अहम भूमिका निभाएगा।


यूपी मातृभूमि योजना 2021 Helpline Number


यूपी मातृभूमि योजना 2021 की Official Website जारी नहीं की गई है इसलिए अभी तक इस योजना के विषय में जानकारी प्राप्त करने व शिकायत करने की भी कोई सुविधा नहीं की गई है इस योजना का टोल फ्री नंबर अभी तक नहीं लागू हुआ है। इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी मिल जाएगी ।

हमें उम्मीद है कि आपको मेरा article जरूर पसंद आया होगा! उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2021: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लाभ व प्रक्रिया | Uttar Pradesh Mathrubhumi Yojana 2021: Online Registration, Benefits and Process हमे कोशिश करता हूं कि रीडर को इस विषय के बारे में पूरी जानकारी मिल सके ताकि वह दूसरी साइड और इंटरनेट के दूसरे article पर जाने की कोशिश ही ना पड़े। एक ही जगह पूरी जानकारी मिल सके।


आपको इस article के बारे में कुछ भी प्रश्न पूछना हैै तो हमें नीचे comments कर सकते हैं

Leave a Comment